---विज्ञापन---

Redmi Buds 4 Pro और Redmi Buds 4 लॉन्च, सिंगल चार्जिंग पर चले 36 घंटे!

Redmi Buds 4 Pro and Redmi Buds 4 Launched: रेडमी ने एक साथ दो ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो बड्स 4 सीरीज है। इसमें रेडमी बड्स 4 प्रो (Redmi Buds 4 Pro)और रेडमी बड्स 4 (Redmi Buds 4) शामिल है। इन दोनों बड्स को शाओमी 12टी सीरीज (Xiaomi 12T Series) के साथ लॉन्च किया गया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 17:03
Share :
Redmi Buds 4, Redmi Buds 4 Pro

Redmi Buds 4 Pro and Redmi Buds 4 Launched: रेडमी ने एक साथ दो ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो बड्स 4 सीरीज है। इसमें रेडमी बड्स 4 प्रो (Redmi Buds 4 Pro)और रेडमी बड्स 4 (Redmi Buds 4) शामिल है। इन दोनों बड्स को शाओमी 12टी सीरीज (Xiaomi 12T Series) के साथ लॉन्च किया गया है।

दोनों में डुअल डायनेमिक ड्राइवर (Dual dynamic driver) और एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) का सपोर्ट है। टच सपोर्ट के साथ आने वाले ये इयरबड्स 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। आइए रेडमी बड्स 4 प्रो और रेडमी बड्स 4 के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Google Event Today: आज लॉन्च होंगे पिक्सल 7 सीरीज और पिक्सल वॉच, पहले ही जान लें इन डिवाइस की खासियत

Redmi Buds 4 Series की कीमत

यूरोप में Redmi Buds 4 Pro की कीमत 99.9 यूरो यानी करीब 8,000 रुपये है। इसका मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन आता है। बात करें Redmi Buds 4 की तो इसकी कीमत 59.9 यूरो यानी करीब 5,000 रुपये है। इसका लाइट ब्लू और ग्लोस व्हाइट कलर ऑप्शन है। फिलहाल भारत में इन दोनों बड्स को पेश नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

Redmi Buds 4 Series के स्पेसिफिकेशन

रेडमी बड्स 4 और रेडमी बड्स 4 प्रो में 10mm और 6mm के दो डायनेमिक ड्राइवर हैं। Redmi Buds 4 Pro के साथ ANC का भी सपोर्ट दिया गया है जिसे लेकर एंबियंस न्वाइज को 43dB तक कम करने का दावा है। इसमें ट्रांसपैरेंसी मोड भी है। प्रत्येक ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन शामिल किया गया हैं।

Redmi का दावा है कि एक बार की चार्जिंग के बाद बड्स के साथ 9 घंटे तक आसानी से यूज कर सकते है, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे का बैकअप होगा।

अभी पढ़ें  Amazon Sale: इन 5 Calling Smartwatch पर बंपर छूट, जल्दी जान लें ऑफर्स

Redmi Buds 4 Series के फीचर्स

रेडमी Buds 4 Pro के साथ लो लैटेंसी मोड और ब्लूटूथ v5.3 भी मौजूद है। बड्स के साथ डुअल पेयरिंग भी है यानी दो डिवाइस के साथ आप एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं और दोनों के बीच स्विच भी कर सकते हैं। Redmi Buds 4 Pro को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है।

Redmi Buds 4 के साथ थ्री लेवल ANC टेक्नोलॉजी मिलती है जिसे लेकर 35dB न्वाइज कैंसिलेशन का दावा है। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है। इसकी कुल बैटरी को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा है जिसमें चार्जिंग केस की बैटरी भी दी गई है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 06, 2022 04:15 PM
संबंधित खबरें