---विज्ञापन---

Google Event Today: आज लॉन्च होंगे पिक्सल 7 सीरीज और पिक्सल वॉच, पहले ही जान लें इन डिवाइस की खासियत

Google Event Today: आज यानी 06 अक्टूबर को गूगल का ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट 7.30 बजे शुरू होगा, जो 9 बजे तक जारी रहेगा। भारत में इस इवेंट को कंपनी के लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा जा सकेगा। इस दौरान कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इनमें गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) , पिक्सल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 13:55
Share :
Google Event Today, Google Pixel

Google Event Today: आज यानी 06 अक्टूबर को गूगल का ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट 7.30 बजे शुरू होगा, जो 9 बजे तक जारी रहेगा। भारत में इस इवेंट को कंपनी के लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा जा सकेगा। इस दौरान कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इनमें गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) , पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) और पिक्सल वॉच (Google Pixel Watch) लॉन्च की जाएगी।

इन तीनों ही प्रोडक्ट्स के बारे में पिछले कुछ दिनों से जानकारी लीक हो रही हैं। हालांकि, लॉन्च के बाद अब पता चल ही जाएगा कि डिवाइसों में क्या-क्या खास होगा। गूगल अपने इस इवेंट में स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के अलावा नया नेस्ट स्मार्ट होम पोर्टफोलियो (Google Nest Smart Home Portfolio) को भी पेश करेगी। आइए गूगल पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो और पिक्सल वॉच के बारे में बताते हैं कि इनमें क्या खास मिल सकता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Samsung का सबसे पतला स्मार्ट टीवी लॉन्च, 98 इंच से मिलेगा सिनेमा घर का अनुभव!

Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 90Hz रिफ्रेश रेट 6.3-inch FHD+ OLED
  • रैम- 8GB
  • स्टोरेज- 256GB
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13
  • प्रोसेसर- Google Tensor G2 SoC
  • चिपसेट- Titan chip
  • रियर कैमरा- 50MP मुख्य + 12MP अल्ट्रावाइड
  • फ्रंट कैमरा- 11MP सेल्फी शूटर
  • बैटरी- 4,700mAh के साथ 30W फास्ट चार्जिंग
  • कीमत- करीब 49000 रुपये हो सकती है।

Google Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले है, जो QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेस रेट है। इसमें Google Tensor G2 चिपसेट होगी जो Android 13 पर काम करेगा। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इसमें 50MP + 12MP + 48MP कैमरा है। इसके फ्रंट में 11MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के होगा। इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब हो सकती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Amazon Smartphones Best Deals: 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं ये 8 स्मार्टफोन, जानिए ऑफर्स

Google Pixel Watch के स्पेसिफिकेशन

गूगल Pixel Watch की अगर बात करें तो इसमें एक क्विक पेयरिंग फीचर मिल सकता है। ये वॉच ईसीजी ट्रैकिंग के साथ हो सकता है। वॉच की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ हो सकती है। पानी से बचाव के लिए इसे 5 ATM की रेटिंग मिल सकती है। इसमें हेल्थ और स्पोर्ट्स के कई फीचर्स हो सकते हैं।

कहां से खरीद सकते हैं ये प्रोडक्ट्स

गूगल के पिक्सल 7 सीरीज और पिक्सल वॉच को लॉन्च के साथ उपलब्ध कर दिया जाएगा। आप इन डिवाइसों को कंपनी की वेबसाइट GoogleStore.com से खरीद सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में इन डिवाइस को न्यूयॉर्क शहर में रहने वालों के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 06, 2022 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें