---विज्ञापन---

बड़े कमाल का है ये डिवाइस! गर्मी में AC तो सर्दी में बन जाएगा Heater, जानिए

Portable AC and Heater: भारत में गर्मी से परेशान लोगों के लिए एसी या कूलर सहारा हो पाता है तो सर्दी में हीटर से राहत मिल पाती है। यहां पर जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही ठंड भी पड़ती है। हर मौसम के हिसाब से अलग-अलग सामानों की जरूरत भी पड़ती है। किसी मौसम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 17, 2022 13:40
Share :
Portable AC and Heater, Portable AC

Portable AC and Heater: भारत में गर्मी से परेशान लोगों के लिए एसी या कूलर सहारा हो पाता है तो सर्दी में हीटर से राहत मिल पाती है। यहां पर जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही ठंड भी पड़ती है। हर मौसम के हिसाब से अलग-अलग सामानों की जरूरत भी पड़ती है।

किसी मौसम की शुरुआत हुई नहीं कि शॉपिंग पहले करनी पड़ जाती है। हालांकि, अगर हम आपसे कहें कि अब सर्दी या गर्मी में राहत पाने के लिए आपको खर्चा करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी तो? या फिर कहें कि एक ही चीज आपको सर्दी से बचाए रखेंगी और गर्मी में ठंडा रखें तो कैसा रहेगा?

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Vivo V25 5G: भारत में कलर चेंजिंग बैक पैनल स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP फ्रंट कैमरा

यकीनन ऐसे डिवाइस के बारे में तो आप भी जाननें कि इच्छा रखें जो जेब पर काम भार देना का तो काम करेगा ही साथ ही आपके घर में फालतू जगह नहीं लेगा। आज हम आपके लिए ऐसा ही डिवाइस (Portable AC Device) लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

Panasonic 1.5 Ton Twin cool Inverter Split AC

  • आप अपने घर में पैनासोनिक 1.5 टन ट्विन कूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी लेकर आ सकते हैं। इसके जरिए गर्मी में ठंडक और सर्दी में गर्मी मिलती है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।
  • अमेजन पर इसे 55 हजार रुपये के जगह करीब 38 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।
  • आप चाहें तो इस एसी को ईएमआई ऑप्शन से खरीद सकते हैं। 1 साल की वारंटी के साथ इसे नो कॉस्ट ईएमआई के तौर पर 3000 या उसे अधिक की हर महीने की किस्त के साथ घर ला जा सकता है।

अभी पढ़ें Flipkart Big Billion Days sale: सस्ते में लैपटॉप और स्मार्टवॉच खरीदने का मौका! जानिए कितनी मिल रही है छूट

Wi-Fi Split AC with Inverter compressor

  • अगर आप इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ वाई-फाई स्प्लिट एसी को लेते हैं तो ये भी सर्दी और गर्मी में काम आ सकता है। ये एक ऐसा कंप्रेसर है जिसका काम हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करना है।
  • इसके जरिए गर्मी में ठंडी हवा और सर्दी में गर्म हवा का आनंद उठाया जा सकता है। ये एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी कनेक्ट हो सकता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 11:27 AM
संबंधित खबरें