---विज्ञापन---

OnePlus फ्री में कर रहा है खराब फोन ठीक! इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

OnePlus Free Display Repair: फोन खरीदने से पहले हम तमाम चीजों को देखते हैं और समझने के बाद ही फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर महंगा फोन खरीदने के बाद भी समस्याओं का सामना करना पड़े तो? शायद ये किसी को भी पसंद नहीं आएगा। आजकल फोन को एक बार खरीदने के बाद उसमें होने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 11, 2023 16:04
Share :
OnePlus Lifetime Screen Warranty, OnePlus, Lifetime Screen Warranty Phone, OnePlus Display Green Line Issue, OnePlus Smartphone, OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9, OnePlus 9R
oneplus screen replacement

OnePlus Free Display Repair: फोन खरीदने से पहले हम तमाम चीजों को देखते हैं और समझने के बाद ही फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर महंगा फोन खरीदने के बाद भी समस्याओं का सामना करना पड़े तो? शायद ये किसी को भी पसंद नहीं आएगा। आजकल फोन को एक बार खरीदने के बाद उसमें होने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए अधिक खर्चा भी करना पड़ सकता है। हालांकि, वनप्लस अपने यूजर्स को फोन के खराब होने की गारंटी दे रहा है।

जी हां, लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी (OnePlus Lifetime Screen Warranty) के तहत कंपनी अपने यूजर के फोन को फ्री में रिपेयर करने का काम कर रही है। अगर फोन यूजर की स्क्रीन खराब होती या उसके डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आ जाती है तो ऐसे में यूजर्स को फ्री डिस्प्ले रिपेयर करने की सुविधा दी जा रही है। हालांकि, इसका फायदा हर वनप्लस यूजर को नहीं मिला रहा है। आइए जानते हैं कि किन यूजर्स को लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी के तहत फोन की स्क्रीन को फ्री में सही करवाने का मौका मिल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Phone Battery Tips: जल्दी बैटरी खत्म होने के पीछे कहीं 5G का हाथ तो नहीं? चेक करें ये सेटिंग

इन यूजर्स को मिलेगा फ्री स्क्रीन रिपेयरिंग का फायदा

वनप्लस की ओर OxygenOS 13 स्टेबल अपडेट को जब जारी किया गया था, जिसके बाद से कई यूजर्स में नाराजगी देखने को मिली थी। इस अपडेट के बाद वनप्लस फोन के डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन्स दिखने की समस्या होने लगी थी। इसके बाद कई यूजर्स ने इस बात की शिकायत Twitter, Reddit और OnePlus कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म पर की गई थी।

---विज्ञापन---

किन स्मार्टफोन में आ रही है परेशानी

  1. वनप्लस 8
  2. वनप्लस 8 प्रो
  3. वनप्लस 8टी
  4. वनप्लस 9
  5. वनप्लस 9आर

इन सभी डिवाइजों पर OxygenOS 13 स्टेबल अपडेट आने के बाद डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आने की समस्या आई थी, जिसकी शिकायत के बाद कंपनी ने लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी का ऐलान किया है। इस तरह के इन सभी प्रभावित फोन पर लाइफटाइम स्क्रीन की वारंटी दी जा रही है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 11, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें