---विज्ञापन---

Phone Battery Tips: जल्दी बैटरी खत्म होने के पीछे कहीं 5G का हाथ तो नहीं? चेक करें ये सेटिंग

Phone Battery Tips: क्या आप भी अपने फोन की बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान हैं? या फिर इस तरह की समस्या आपको तब से देखने को मिल रही जब से फोन में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगे हैं? अगर हां, तो शायद बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण 5जी भी हो सकता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 11, 2023 13:02
Share :
battery charging tips for android phones, how to keep phone battery healthy android, why is my phone battery dying so fast all of a sudden, how to fix phone battery draining fast, how to increase battery health android, how to increase battery health iphone, how to take care of phone battery Samsung, battery optimization good or bad, 5g to 4g network switch, 5g to 4g use, 5g to 4g benefits,
Phone Battery Tips

Phone Battery Tips: क्या आप भी अपने फोन की बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान हैं? या फिर इस तरह की समस्या आपको तब से देखने को मिल रही जब से फोन में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगे हैं? अगर हां, तो शायद बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण 5जी भी हो सकता है। देशभर में 5जी नेटवर्क की शुरुआत के बाद से कई फोन यूजर्स 5जी सुविधा को अपना रहे हैं। इसी के साथ बैटरी की अधिक खपत होने के पीछे की वजह 5जी को भी ठहराया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे 5जी से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और किस सेटिंग को ऑन करके छुटकारा पाया जा सकता है?

5G नेटवर्क से कैसे फोन की बैटरी पर असर?

अगर आप फोन में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने देखा होगा कि बैटरी (Smartphone Battery Tips) पहले की तुलना में ज्यादा खर्च हो रही है। इसका कारण हाई टेक्नोलॉजी हो सकता है, जो अधिक पावर कंजम्प्शन करता है। इस वजह से एंड्रॉइड फोन और आईफोन यूजर्स जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Independence Day 2023 Offer: Jio के इस प्लान पर पाएं जबरदस्त फायदा! खाने से लेकर यात्रा पर मिल रही है भारी छूट

कैसे बैटरी की खपत पर लगाएं लगाम?

आप एंड्रॉइड फोन या आईफोन यूजर हैं और 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आप इसके नेटवर्क ऑप्शन को बदल सकते हैं। आप 5G से 4G नेटवर्क पर स्विच करके अधिक बैटरी की खपत पर लगाम लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।

---विज्ञापन---

How to Switch from 5G to 4G network in iPhone

  • आईफोन में 5जी नेटवर्क से 4जी नेटवर्क में स्विच करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं।
  • यहां आपको ‘Cellular’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Cellular Data Options’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Voice & Data’ ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां 5G, 4G या LTE ऑप्शन्स होंगे, जिनमें से 4G को चुनें।

5G to 4G Network Switch Process in Android Phone

  • अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स पर जाएं।
  • यहां ‘नेटवर्क और इंटरनेट’ ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘मोबाइल नेटवर्क्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब प्राइमरी नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां से 5जी की जगह प्रथम नेटवर्क में 4G को सिलेक्ट करें।

इस तरह से आप अपने फोन की बैटरी को जल्दी खपत होने से बचा सकते हैं। हालांकि, अगर इस समस्या का सामना आपको अभी भी करना पड़ रहा है तो इसके लिए बैटरी में कोई समस्या या आलतू-फालतू ऐप्स का होना भी शामिल हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 11, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें