---विज्ञापन---

OnePlus ने अपने पहले Foldable Smartphone का किया ऐलान, इस दिन होगा लॉन्च

OnePlus First Foldable Smartphone: आखिरकार फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल  स्मार्टफोन को लेकर ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि वो इस साल 2023 की तीसरी तिमाही में अपना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 1, 2023 11:18
Share :
OnePlus Foldable Smartphone, OnePlus Foldable Smartphone Launch Date, OnePlus Foldable Smartphone, Upcoming Foldable Phone. OnePlus Smartphone

OnePlus First Foldable Smartphone: आखिरकार फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल  स्मार्टफोन को लेकर ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा कर दी गई है।

कंपनी का कहना है कि वो इस साल 2023 की तीसरी तिमाही में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आगामी फोल्डेबल हैंडसेट को तेज और सहज अनुभव प्रदान करने के लिए कहा गया है। ये फोल्डेबल स्पेस में सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला को पसंद करेगा।

और पढ़िए –Realme GT3: 240W फास्ट चार्जिंग का धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने क्लाउड 11 इवेंट में अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक पहले ही दे दी थी। इसके अलावा बार्सिलोना में MWC में OnePlus 11 कॉन्सेप्ट फोन को लॉन्च किया गया। हैंडसेट एक लघुकृत लीक्विड कॉलिंग सिस्टम के साथ आता है।

OnePlus First Foldable Smartphone Launch Date

वनप्लस की ओर से 7 फरवरी को हुए वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट के दौरान अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक दिखाई गई थी। वहीं, अब कंपनी की ओर से घोषणा कर दी गई है कि वो साल 2023 की तीसरी तिमाही में अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करेगी।

वनप्लस के अध्यक्ष और सीओओ किंडर लियू ने एक प्रेस बयान में कहा कि फोल्डेबल स्मार्टफोन तेज और सहज अनुभव के साथ आएगा। उन्होंने पुष्टि की कि फोन एक फ्लैगशिप फोन होगा जो इंडस्ट्रियल डिजाइन और मैकेनिकल टेक्नोलॉजी सहित अपने फोल्डिंग फॉर्म पर कोई समझौता नहीं करेगा।

और पढ़िए –Budget Friendly पोको सी55 की बिक्री शुरू, सिर्फ 299 रुपये में घर ला सकते हैं फोन!

वनप्लस ने कहा कि आने वाले महीनों में कंपनी इस बारे में और जानकारी साझा करेगी। इस बीच एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ लीक और रिपोर्ट कुछ समय से इंटरनेट पर चल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के डिस्प्ले के समान 2K डिस्प्ले होगा।

एक पिछली रिपोर्ट में ये भी सुझाव दिया गया था कि कंपनी ओप्पो फाइंड एन सीरीज पर आधारित दो फोल्डेबल स्मार्टफोन – वनप्लस वी फ्लिप और वनप्लस वी फोल्ड लॉन्च करेगी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 01, 2023 08:16 AM
संबंधित खबरें