---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17: लॉन्च से पहले ही सामने आई सीरीज के फोन्स की कीमत, देखें लीक्ड डीटेल्स

Apple 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 Series लॉन्च करने जा रहा है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। लेकिन लॉन्च के पहले ही इस सीरीज की कीमत लीक हो गई है।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 3, 2025 17:25
iphone 17
iphone 17

Apple हर साल अपने नए iPhone लॉन्च के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाता है। इस बार भी कंपनी iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 को Awe-Dropping इवेंट में पेश करने जा रही है। इस सीरीज में चार मॉडल होंगे- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। लॉन्च से पहले ही इन फोनों की कीमतों और फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है। आइए जानते हैं इनकी डिटेल।

अमेरिका में iPhone 17 सीरीज की प्राइज

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार अमेरिका में कीमतें पहले से ज्यादा होंगी।

---विज्ञापन---
  • iPhone 17 का बेस मॉडल 799 डॉलर (लगभग 70,000) से शुरू हो सकता है।
  • iPhone 17 Air की कीमत 900 डॉलर (लगभग 79,000) तक हो सकती है।
  • iPhone 17 Pro लगभग 1,099 डॉलर (लगभग 96,500) में आ सकता है।
  • सबसे प्रीमियम iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,200 डॉलर (लगभग 1,05,000) तक पहुंच सकती है।

भारत में iPhone 17 की एक्सपेक्डेट प्राइज

भारत में iPhone खरीदने वालों के लिए भी यह सीरीज थोड़ी महंगी साबित हो सकती है।

  • iPhone 17 लगभग 79,990 रुपये से शुरू हो सकता है।
  • iPhone 17 Air की कीमत 99,990 रुपये हो सकती है।
  • iPhone 17 Pro लगभग 1,24,990 रुपये तक हो सकता है।
  • वहीं, iPhone 17 Pro Max 1,59,990 से 1,64,990 रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17: Apple इवेंट इनवाइट में छिपे दो सीक्रेट फीचर्स, क्या मिलेगा नया?

---विज्ञापन---

iPhone 17: बेस मॉडल की झलक

iPhone 17 को A19 चिप और iOS 26 पर पेश किया जाएगा। इसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कैमरे में 48MP का प्राइमरी और 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह मॉडल उन लोगों के लिए बेहतर है जो iPhone चाहते हैं लेकिन Pro मॉडल जितना खर्च नहीं करना चाहते।

iPhone 17 Air: सबसे पतला iPhone

Apple का यह नया मॉडल सिर्फ 5.5mm मोटा होगा, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बनाता है। इसमें 6.6-इंच OLED डिस्प्ले और A19 चिप होगी। कैमरे में 48MP का रियर और 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन खासकर उन लोगों के लिए है जो स्टाइलिश और स्लिम डिजाइन पसंद करते हैं।

iPhone 17 Pro: प्रोफेशनल्स के लिए

iPhone 17 Pro में A19 Pro चिप (3nm टेक्नोलॉजी) और 12GB RAM दी जाएगी। इसमें 6.3-इंच ProMotion OLED डिस्प्ले, Dynamic Island और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कैमरा सेटअप ट्रिपल 48MP लेंस के साथ होगा – मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो। यह मॉडल प्रोफेशनल्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास है।

iPhone 17 Pro Max: अल्टीमेट फ्लैगशिप

सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max होगा। इसमें 6.9-इंच ProMotion OLED डिस्प्ले, A19 Pro चिप और 12GB RAM दी जाएगी। कैमरा में ट्रिपल 48MP लेंस के साथ 10x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप लेंस भी शामिल होगा। बैटरी और कूलिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 के पहले 16 सीरीज पर धमाकेदार डिस्काउंट, कहां मिलेगी डील?

First published on: Sep 03, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.