---विज्ञापन---

लूट लो! फिर सस्ता हुआ iPhone 15, मिल सकता है सिर्फ 37,999 रुपये में

Flipkart Discount Offer on iPhone 15 : फ्लिपकार्ट आपके लिए बेहद कमाल का ऑफर लेकर आया है जहां से आप अभी लेटेस्ट आईफोन 15 को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। यकीन मानिए इस डील को देख कर आप भी चौंक जाएंगे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 6, 2024 16:50
Share :
iPhone 15

Flipkart Discount Offer on iPhone 15: क्या आप भी इन दिनों एक नया iPhone खरीदने या Android से iOS पर स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो Flipkart आपके लिए एक बढ़िया डील लेकर आया है, जिसके साथ आप फोन को सिर्फ 37,999 रुपये में भी अपना बना सकते हैं। दरअसल ई-कॉमर्स साइट इस वक्त लेटेस्ट iPhone 15 को 70,999 रुपये की लॉन्च कीमत से काफी सस्ते में दे रही है। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक यूजर्स iPhone 15 को केवल 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं लेकिन इस डील को बेहतर बनाने के लिए आपको एक काम करना होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

iPhone 15 पर डिस्काउंट

iPhone 15 अब 70,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, बैंक ऑफर्स के साथ, यूजर्स डिवाइस को 66,999 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं, जिससे आप फोन पर कुल 12,901 रुपये की बचत कर सकते हैं। SBI या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहक 4,000 रुपये की छूट ले सकते हैं, जिससे लास्ट प्राइस 66,999 रुपये हो जाता है।

---विज्ञापन---

 iPhone 15

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

---विज्ञापन---

Flipkart Exchange Deal

ये इस डील को बेहतर बनाने का जबरदस्त तरीका है। फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डील भी दे रहा है, जो आपके मौजूदा फोन के वेरिएंट और कंडीशन के बेस पर आपको 53,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। हालांकि, नई सीरीज में एंट्री-लेवल मॉडल के लिए हाई-एंड मॉडल को बदलना सही नहीं होगा, लेकिन पुराने iPhone 13 वाले लोग इससे लगभग 29,000 रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन का लास्ट प्राइस 37,999 रुपये हो जाता है।

सितंबर में आ रहे हैं नए iPhone

यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध है और Flipkart जल्द ही ऑफर को बदल भी सकता है। अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी से जल्दी इस डील के साथ ही फोन खरीदें। हालांकि अगर आप लेटेस्ट फीचर्स चाहते हैं तो सितंबर तक का वेट भी कर सकते हैं क्योंकि एप्पल सितंबर में अपनी आईफोन 16 सीरीज को पेश कर सकता है। ऐसे में इस मॉडल का प्राइस और भी ज्यादा ड्राप हो सकता है। उस वक्त ये डील और भी बेहतर बन जाएगी।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 06, 2024 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें