---विज्ञापन---

Flipkart सेल में Apple MacBook की धड़ाम गिरी कीमत, HP के लैपटॉप भी हुए सस्ते

Flipkart Sale Discount on MacBook Air and Hp Laptop: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बड़ी सेल चल रही है जिसमें फोन, टैबलेट और लैपटॉप पर बंपर छूट मिल रही है। वहीं, यहां हम आपको लैपटॉप की कुछ बेस्ट डील्स बताएंगे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 28, 2024 12:59
Share :
Flipkart Sale Discount on MacBook Air and Hp Laptop

Flipkart Sale Discount on MacBook Air and Hp Laptop: फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल चला रहा है और iPhone 15, iPhone 14 और कई अन्य पॉपुलर फोन्स पर बड़ी छूट दे रहा है, लेकिन जो लोग कम कीमत पर मैकबुक खरीदना चाह रहे हैं, उनके लिए शायद यह सबसे अच्छा टाइम हो सकता है। लेटेस्ट MacBook Air M3 और पुराने मॉडल रियायती कीमतों पर उपलब्ध हैं। यही नहीं सेल में HP के लैपटॉप भी काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं. एक तो आधी कीमत पर मिल रहा है. चलिए कुछ बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

MacBook Air M3 पर डिस्काउंट

Apple MacBook Air Apple M3 - (8 GB/256 GB SSD/macOS Sonoma) MRXT3HN/A

---विज्ञापन---

13 इंच का MacBook Air M3 फ्लिपकार्ट पर 1,07,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है। याद दिला दें कि इस लैपटॉप को भारत में 1,14,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को बिना किसी नियम या शर्त के 6,910 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट ICICI बैंक, SBI बैंक और कोटक बैंक कार्ड पर 10,000 रुपये की छूट भी दे रहा है।

अगर आप इस ऑफर को अप्लाई करते हैं, तो आप Air M3 मॉडल को 97,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर यह ऑफर दिख रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर Air M3 डील चेक करेंगे तो आपको SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 20,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी। यह एक बेहतरीन डील है लेकिन कब तक चलेगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

---विज्ञापन---

MacBook Air M2 पर डिस्काउंट

Apple MacBook AIR Apple M2 - (8 GB/256 GB SSD/Mac OS Monterey) MLY33HN/A

फ्लिपकार्ट मैकबुक एयर M2 मॉडल पर भी बंपर छूट दे रहा है। यह लैपटॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 73,990 रुपये में लिस्टेड है। याद दिला दें कि मैकबुक एयर M2 को भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अगर हम इस हिसाब से देखें तो आपको 45,910 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है।

एयर M3 मॉडल से अलग फ्लिपकार्ट ICICI बैंक, SBI बैंक और कोटक बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है लेकिन, इससे कीमत 68,990 रुपये रह जाएगी। यह उन लोगों के लिए भी एक बेहतरीन डील है जिनका बजट मैकबुक एयर M3 वर्जन से थोड़ा कम है।

HP के लैपटॉप भी हुए सस्ते

HP Pavilion Intel Core i5 13th Gen 1340P - (16 GB/512 GB SSD/Windows 11 Home) 15-eg3079TU Thin and Light Laptop

अगर आपका बजट काफी ज्यादा कम है और आप सस्ते में लैपटॉप लेना चाहते हैं तो HP ब्रांड के लैपटॉप के साथ जा सकते हैं जो ब्लैक फ्राइडे सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं। HP का AMD Athlon Dual Core लैपटॉप सेल में सिर्फ 23,590 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 50,648 रुपये हैं। इस लैपटॉप में 8 GB RAM और 256 GB SSD और Windows 11 Home मिलती है। अगर आप HP का प्रीमियम लैपटॉप चाहते हैं तो HP Pavilion Intel Core i5 13th Gen 1340P भी चेक कर सकते हैं जिसकी कीमत सेल के दौरान 65,990 रुपये हो गई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 28, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें