---विज्ञापन---

X पर कौन करे कॉल कौन न करे, अब होगा पूरा कंट्रोल; सिर्फ इन स्टेप्स को करें फॉलो    

Calling feature on X: एलन मस्क के एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग सपोर्ट ऐड कर दिया है। जिसे अब आप पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 26, 2023 11:28
Share :
How To Disable Video and Audio Calling feature on X

Calling feature on X: एलन मस्क के एक्स के लिए आखिरकार वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का सपोर्ट ऐड कर दिया है। ये फीचर कई महीनों से ऐप में आने की बात कही जा रही थी। हालांकि यह सुविधा फिलहाल केवल एक्स प्रीमियम (ट्विटर ब्लू) यूजर्स के लिए आईओएस पर उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे Android पर भी पेश किया जाएगा।

कम्युनिकेशन होगा और भी शानदार  

एक्स के एक सपोर्ट पेज पर कंपनी ने इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि इस ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर से कम्युनिकेशन और भी शानदार होगा। ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अब आईओएस पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉइड पर भी इसे पेश किया जाएगा। हालांकि ये फीचर Android पर कब तक देखने को मिलेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

FREE यूजर भी रिसीव कर सकते हैं कॉल

विशेष रूप से, यदि आप एक फ्री यूजर हैं, तो भी आप कॉल रिसीव कर सकते हैं, और यूजर डायरेक्ट मैसेजिंग सेटिंग्स से भी यह चुन सकते हैं कि उन्हें कौन कॉल कर सकता है। एक्स पर डिफॉल्ट रूप से, यूजर्स उन अकाउंट से कॉल रिसीव कर सकते हैं जिन्हें वे फॉलो करते हैं। इसके अलावा, एक और शर्त है: किसी यूजर को कॉल करने के लिए, आपको उन्हें एक डीएम भेजना होगा, और उन्होंने आपको कम से कम एक बार पहले डीएम भेजना होगा। जिसके बाद ही आप किसी को कॉल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः लो जी… WhatsApp पर आ गया कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए चैटिंग का लें मजा

How To Disable Video and Audio Calling feature on X

कंपनी ने इस फीचर के साथ यह कंट्रोल करने की भी सुविधा दी है कि आपको कौन कॉल कर सकता है। आइये जानते हैं आप इसे कैसे सेटअप कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एक्स ऐप को ओपन करें
  • डीएम सेक्शन पर जाएं।
  • यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में सेटिंग्स आइकन दिखेगा। इस पर टैप करें और इसे खोलें।
  • इसके बाद, आपको यहां इस फीचर को पूरी तरह से डिसएबल करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आप चाहें तो ऐसा कर सकते हैं।
  • लेकिन, यदि आप यह सीमित करना चाहते हैं कि कौन कॉल कर सकता है, तो आप इनमें से ‘People in your address book,’ ऑप्शन चुन सकते हैं।

X पर वीडियो और ऑडियो कॉल कैसे करें ?

  • सबसे पहले एक्स ऐप को ओपन करें
  • इसके बाद DM सेक्शन में जाएं
  • मौजूदा डीएम चैट पर टैप करें या न्यू चैट शुरू करें।
  • फोन आइकन पर टैप करें।
  • ऑडियो कॉल शुरू करने के लिए फोन आइकन पर टैप करें, और फिर ‘ऑडियो कॉल’ पर टैप करें।
  • वीडियो कॉल शुरू करने के लिए ‘वीडियो कॉल’ पर टैप करें।

First published on: Oct 26, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें