---विज्ञापन---

गैजेट्स

10,000 के अंदर इतनी दमदार स्मार्टवॉच? फीचर्स देखकर नहीं होगा यकीन, यहां हैं बेस्ट 5 ऑप्शन

10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच की पूरी लिस्ट देखें. Titan, Noise, Fossil और Amazfit जैसी ब्रांड्स के टॉप मॉडल, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, Bluetooth Calling, GPS और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 23, 2025 15:22
SmartWatches
Photo-Freepik

Best SmartWatches Under 10000: क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ 10,000 रुपये के अंदर आपको कितनी एडवांस टेक्नोलॉजी मिल सकती है? आज की बजट स्मार्टवॉच सिर्फ समय बताने तक सीमित नहीं हैं. ये आपकी हेल्थ को ट्रैक करती हैं, आपकी नींद मॉनिटर करती हैं, आपकी कॉल्स संभालती हैं और कई मॉडल्स में AMOLED डिस्प्ले तथा AI असिस्टेंट तक मिल जाता है. अगर आप कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं, तो यह सूची आपके लिए ही है.

1. Titan Valerie 1.19

Titan Valerie 1.19 उन लोगों के लिए खास है जो एक प्रीमियम डिजाइन वाली वॉच चाहते हैं. इसमें 1.19-इंच AMOLED डिस्प्ले और स्टेनलेस स्टील का स्टडेड लुक मिलता है. घड़ी में रोटेटिंग क्राउन, SOS अलर्ट, ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर सेंसर और Bluetooth Calling जैसी सुविधाएं शामिल हैं. फास्ट चार्जिंग के साथ इसका प्राइस करीब 7,870 रुपये है.

---विज्ञापन---

2. Noise Endeavour Pro

Noise Endeavour Pro अपनी टाइटेनियम अलॉय बेजल और ड्यूल-बैंड GPS के लिए मशहूर है. यह 164 फीट तक पानी में सुरक्षित रहती है और स्टैंडबाय बैटरी 28 दिन तक चल सकती है. इसमें AI कम्पैनियन भी मिलता है और ये वॉच iOS व Android दोनों पर आसानी से काम करती है. कीमत 9,999 रुपये है.

3. Fossil Gen 6 Wellness Edition

Fossil Gen 6 Wellness Edition उन यूजर्स के लिए बढ़िया चुनाव है जिन्हें Wear OS पसंद है. इसमें हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. कॉल, मैसेज और अन्य ऐप्स की नोटिफिकेशन भी यह वॉच दे देती है. हमेशा ऑन डिस्प्ले और ऑटो-सिंकिंग इसकी खासियत है. इसकी कीमत लगभग 7,197 रुपये है.

---विज्ञापन---

4. Titan Celestor

Titan Celestor में 1.43-इंच AMOLED स्क्रीन और मजबूत एल्यूमिनियम केस मिलता है. इसमें बिल्ट-इन GPS, AI वॉइस असिस्टेंट और हेल्थ इंटेलिजेंस सिस्टम दिया गया है. खेलों के शौकीनों के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स उपलब्ध हैं. पानी में भी यह सुरक्षित रहती है. कीमत 7,500 रुपये के आसपास है.

5. Amazfit GTR 3 Pro

Amazfit GTR 3 Pro इस रेंज की सबसे फीचर-रिच वॉच में से एक है. 1.45-इंच AMOLED स्क्रीन, Bluetooth Calling, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, Alexa सपोर्ट, GPS, WiFi और 12 दिनों तक चलने वाली बैटरी इसकी खासियत हैं. इसमें 150 स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं. कीमत 9,999 रुपये है.

अगर आप अपनी फिटनेस, स्वास्थ्य और रोजमर्रा की जरूरतों को एक ही डिवाइस से मैनेज करना चाहते हैं, तो ये सभी स्मार्टवॉच आपके बजट में शानदार ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Google Chrome यूजर सावधान! मंडरा रहा है साइबर अटैक का खतरा, जानें कैसे बचें

First published on: Nov 23, 2025 03:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.