---विज्ञापन---

iPhone लवर्स के लिए बुरी खबर! तो क्या नए iPhone 16 में नहीं मिलेंगे नए फीचर्स? जानें क्या है वजह

Apple upcoming iOS 18 Update for iPhone 16 Series: एप्पल जल्द ही अपनी नई आईफोन 16 सीरीज पेश करने वाला है। हालांकि एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नई सीरीज में नए फीचर्स मिलने में यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 1, 2024 10:20
Share :
Apple upcoming iOS 18 Update for iPhone 16 Series

Apple upcoming iOS 18 Update for iPhone 16 Series: हर बार की तरह इस बार भी एप्पल सितंबर में अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक, इस बार लॉन्च इवेंट 10 सितंबर को हो सकता है। नए iPhones के साथ कंपनी नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को भी सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसमें कुछ AI फीचर्स नहीं होंगे। कंपनी के AI प्लेटफॉर्म, Apple इंटेलिजेंस को कम से कम अक्टूबर तक के लिए टाला जा सकता है। इसका मतलब है कि नए iPhone 16 में सिरी के नए फीचर्स, कस्टमाइज्ड इमोजी और नई फोटो एडिटिंग कैपेबिलिटीज नहीं होंगी।

क्यों हो रही है देरी?

स्टेबल AI फीचर्स: एप्पल AI फीचर्स और भी ज्यादा स्टेबल करना चाहता है। इसलिए इसके रिलीज में देरी हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी डेवलपर्स को सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग के लिए ज्यादा टाइम देना चाहती है, इसलिए भी इसमें देरी की जा रही है।

---विज्ञापन---

Apple upcoming iOS 18 Update for iPhone 16 Series

iOS 18 में क्या कुछ होगा खास?

  • लॉक और होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन: आखिरकार iOS 18 में आप अपनी पसंद के अनुसार लॉक और होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे।
  • नया कंट्रोल सेंटर: कंपनी नए OS अपडेट के साथ कंट्रोल सेंटर में नए फीचर्स और बदलाव करने जा रही है।
  • मैसेज के लिए अपग्रेड: इतना ही नहीं कंपनी नए OS के साथ मैसेजिंग ऐप में नए फीचर्स को ऐड करने वाली है, साथ ही इसमें कई सुधार भी होंगे।
  • पासवर्ड: यही नहीं कंपनी इस अपडेट के साथ ऐप लॉक फीचर भी ला रही है। इसके अलावा एक पासवर्ड मैनेजमेंट के लिए एक अलग ऐप मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें : न गर्मी में होगा ब्लास्ट, न गिरने से टूटेगा; पानी में भी चलेगा मस्त; आज आ रहा है Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन

---विज्ञापन---

iPhone 16 में क्या कुछ मिलेगा खास?

  • नया डिजाइन: इस बार कंपनी iPhone 16 में नए कलर और डिजाइन लाने की तैयारी कर रही है।
  • कैमरा में बदलाव: कहा जा रहा है लेटेस्ट सीरीज के साथ कैमरा में 2013 के बाद सबसे बड़ा बदलाव होगा।
  • iOS 18 के कुछ फीचर्स: iPhone 16 में iOS 18 के कुछ फीचर्स होंगे, लेकिन सभी AI फीचर्स इसमें नहीं मिलेंगे। यूजर्स को नए फीचर्स का एक्सपीरियंस करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 01, 2024 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें