---विज्ञापन---

Apple iPhone 14: कैसे देख सकते हैं आईफोन 14 का Live लॉन्च? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming: एप्पल इवेंट को आज 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है। इस इवेंट (Apple Far Out Event) में सिर्फ आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) ही नहीं बल्कि स्मार्टवॉच का नेक्सट जेनरेशन, एयरपोड्स प्रो 2 भी शामिल होगा। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 7, 2022 21:40
Share :
Apple Event Live Streaming, iphone

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming: एप्पल इवेंट को आज 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है। इस इवेंट (Apple Far Out Event) में सिर्फ आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) ही नहीं बल्कि स्मार्टवॉच का नेक्सट जेनरेशन, एयरपोड्स प्रो 2 भी शामिल होगा। आइए जानते हैं कि Apple Event को कितने बजे और कहां आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा आईफोन 14 का लाइव लॉन्च आप कैसे आसानी से देख सकेंगे, इसके बारे में भी बताते हैं।

अभी पढ़ें Realme C33: किफायती स्मार्टफोन की हुई भारत में एंट्री, मिलेगा 50MP तक कैमरा

---विज्ञापन---
आईफोन 14 सीरीज (Apple iPhone 14 Launch)

एप्पल इवेंट में आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro), आईफोन 14 मैक्स या प्लस (iPhone 14 Max/ Plus) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) शामिल हो सकता है।

कहां देख पाएंगे आईफोन 14 लॉन्च लाइव (iPhone 14 Launch Live)

आज रात 10:30 बजे एप्पल का “फार आउट” इवेंट शुरू हो जाएगा। इस इवेंट को कंपनी अपने एप्पल पार्क परिसर से सीधा ब्रॉडकास्ट लाइव करेगी। ऐसे में भारत समेत अन्य देश के लोग लाइव स्ट्रीम के जरिए ‘फार आउट’ कार्यक्रम को पाएंगे। एप्पल अपने यूट्यूब चैनल (Apple YouTube Channel) या अपने इवेंट पेज (Apple Event Page) पर इसे लाइव स्ट्रीम कर सकती है। आप चाहें तो एप्पल इवेंट को Apple TV पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mi Launch Event: रेडमी A1, रेडमी 11 प्राइम 5जी और 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए

 

आपको बता दें कि एप्पल इवेंट में आईफोन 14 के अलावा Watch 8 सीरीज और AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इनमें क्या-क्या नया देखने को मिलेग वो तो अब लॉन्च के दौरान ही जाना जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 07, 2022 12:05 PM
संबंधित खबरें