---विज्ञापन---

कमाल का है ये LED Bulb! घर की निगरानी से लेकर जासूसी के लिए आता है काम

Amazon Spy LED Bulb Camera: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर कई तरह की सेल शुरू होती रहती है। इसके अलावा यहां पर कई नए-नए प्रोडक्ट्स भी जारी होते रहते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अविष्कार होते हैं। कुछ ऐसा ही नया प्रोडक्ट अमेजन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 23, 2022 14:31
Share :
Amazon, Spy LED Bulb

Amazon Spy LED Bulb Camera: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर कई तरह की सेल शुरू होती रहती है। इसके अलावा यहां पर कई नए-नए प्रोडक्ट्स भी जारी होते रहते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अविष्कार होते हैं। कुछ ऐसा ही नया प्रोडक्ट अमेजन पर जारी हुआ है। इस नई तकनीक से होम सर्विलांस किया जा सकेगा और किसी को पता भी नहीं चल सकेगा।

अभी पढ़ें Infinix Hot 12 की पहली सेल शुरू, यहां मिल रहा है सस्ते में 6000mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

---विज्ञापन---

अमेजन पर आया नया प्रोडक्ट

दरअसल, अमेजन पर एक ऐसा बल्ब लिस्टेड है जो एक स्पाई कैमरा (Spy LED Bulb Camera) है। घर की सेफ्टी के लिए ये स्पाई बल्ब कैमरा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके जरिए घर में हो रही एक्टिविटी (House Safety spy Bulb) का पता लगाया जा सकता है।

बढ़े काम का है ये स्पाई बल्ब

Spy LED Bulb का इस्तेमाल आप एक तरह के कैमरे के तौर पर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कई लोग जासूसी के लिए भी करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग अपने घर की सुरक्षा के लिए भी स्पाई एलईडी बल्ब का यूज करते हैं। घर की निगरानी रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

Amazon Spy LED Bulb Camera Features

  • स्पाई एलईडी बल्ब में 1080P HD रेज्योलूशन है।
  • इसमें क्रिस्टल क्लियर स्मूद लाइव वीडियो का भी विकल्प है।
  • 4 LED लाइट्स वाले इस डिवाइस में 2.4G Wi-fi का सपोर्ट सिस्टिम है।
  • स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड कर इसे एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसमें ऑटो ट्रैकिंग और नाइट मोड सिस्टिम भी दिया गया है।

अभी पढ़ें – LG Ultra PC Laptop: दोनों लैपटॉप में मिलेगी तगड़ी बैटरी, फुल चार्जिंग पर 21 घंटे तक करेगा काम

Spy LED Bulb Camera Price

घर की निगरानी और जासूसी करने जैसे कामों के लिए इस्तेमाल आने वाला ये स्पाई एलईडी बल्ब कैमरा अमेजन पर उपलब्ध हैं। यहां पर इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम है। इस पर मिल रहे ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद डिवाइस की कीमत कम हो सकती है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 23, 2022 10:49 AM
संबंधित खबरें