---विज्ञापन---

गैजेट्स

इस दिवाली अपग्रेड करें किचन! Amazon सेल से खरीदें बेस्ट फ्रिज, Prime मेंबर्स के लिए 55% तक का डिस्काउंट

इस दिवाली अपने किचन को अपग्रेड कर ही लें, क्योंकि Amazon Great Indian Festival 2025 में सिंगल-डोर, डबल-डोर, साइड-बाय-साइड और फ्रेंच-डोर फ्रिज पर 40-55% तक की छूट मिल रही है और इतना ही नहीं Prime मेंबर्स के लिए ये डील शुरू भी हो गई है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 22, 2025 15:00
fridge
News 24 GFX

Amazon Great Indian Festival Fridge Deals: Amazon का Great Indian Festival 2025 अब Prime मेंबर्स के लिए लाइव हो गया है. इस साल की सेल में फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 55% तक की भारी छूट दी जा रही है. चाहे आपको छोटे सिंगल-डोर फ्रिज की जरूरत हो या बड़े साइड-बाय-साइड और फ्रेंच-डोर मॉडल्स की, इस सेल में हर घर की जरूरत के हिसाब से विकल्प मौजूद हैं.

सिंगल-डोर फ्रिज पर भारी छूट

छोटे परिवार, सिंगल लोगों या बंगलों के लिए सिंगल-डोर फ्रिज पर 40% तक की छूट मिल रही है. Godrej, Samsung और LG जैसे ब्रांड्स के फ्रिज इसमें शामिल हैं. ये फ्रिज केवल छोटे नहीं बल्कि अच्छे कूलिंग फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और टिकाऊ बिल्ड के साथ आते हैं.

---विज्ञापन---

ऑफर्स:

  • Samsung 215 L, 5 Star,18,990 रुपये (पहले 30,999)
  • Godrej 194 L, 5 Star,16,490 रुपये (पहले 25,990)
  • Haier 190 L, 4 Star,14,690 रुपये (पहले 20,990)

डबल-डोर फ्रिज में छूट

मध्यम और बड़े परिवारों के लिए डबल-डोर फ्रिज पर 40% तक की छूट है. LG, Samsung और Haier के ये मॉडल स्पेसियस स्टोरेज, फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी और इनवर्टर कूलिंग फीचर्स के साथ आते हैं. इन फ्रिज में एडजस्टेबल शेल्व्स, स्मार्ट कूलिंग कंट्रोल और मॉडर्न फिनिश भी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 10,000 से 30,000 तक के सबसे बेस्ट मोबाइल्स, गिफ्टिंग से लेकर पर्सनल यूज के लिए मिलेंगे ऑप्शन्स

ऑफर्स:

  • Godrej 223 L, 20,990 रुपये (पहले 35,790)
  • Samsung 236 L, 25,990 रुपये (पहले 41,990)
  • LG 272 L, 28,990 रुपये (पहले 42,899)

साइड-बाय-साइड फ्रिज पर 30% तक की छूट

Amazon की सेल में साइड-बाय-साइड फ्रिज पर भी भारी छूट मिल रही है. ये प्रीमियम फ्रिज बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त हैं और इनमें डिजिटल कंट्रोल, बड़े फ्रीजर सेक्शन, वॉटर और आइस डिस्पेंसर जैसे फीचर्स हैं.

ऑफर्स:

  • LG 655 L, 71,990 रुपये (पहले 1.10L)
  • Godrej 600 L, 69,999 रुपये (पहले 1.16L)
  • Samsung 653 L, 76,990 रुपये (पहले 1.21L)

फ्रेंच-डोर फ्रिज पर छूट

फ्रेंच-डोर फ्रिज में 35-40% तक की छूट उपलब्ध है. LG और Samsung जैसे ब्रांड्स के ये फ्रिज स्टाइलिश डिज़ाइन और हाई-कैपेसिटी स्टोरेज के साथ आते हैं. इसमें एडवांस्ड मल्टी-एयरफ्लो सिस्टम और इनवर्टर टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जिससे खाना लंबे समय तक ताजा रहता है.

हाई-कैपेसिटी और Wi-Fi फ्रिज

Prime मेंबर्स के लिए हाई-कैपेसिटी और Wi-Fi-एनेबल्ड फ्रिज पर भी बड़ी छूट है. ये स्मार्ट फ्रिज ऐप के जरिए कंट्रोल किए जा सकते हैं और तापमान, डोर अलर्ट जैसी सुविधाएँ देते हैं. बड़े घरों के लिए ये फ्रिज परफेक्ट हैं और खाना लंबे समय तक ताजा रखते हैं.

ऑफर्स:

  • Samsung 350 L, 37,990 रुपये (पहले 57,990)
  • Haier 602 L, 72,990 रुपये (पहले1.22 L)
  • Samsung 419 L, 48,490 रुपये (पहले 71,990)

ये भी पढ़ें- सिर्फ 25,000 में 50 इंच का 4K स्मार्ट TV, अमेजन की बेस्ट डील्स और कैशबैक ऑफर

बॉटम-फ्रीजर फ्रिज के लिए डील्स

Bottom-mounted freezer फ्रिज भी इस सेल में शामिल हैं. ये फ्रिज फ्रीजर को नीचे रखते हैं ताकि फ्रेश फूड आसानी से एसेस किया जा सके. LG, Samsung और Godrej के ये मॉडल एनर्जी एफिशिएंट और मॉडर्न स्टोरेज के साथ आते हैं.

ऑफर्स:

  • LG 340 L, 29,990 रुपये (पहले 47,990)
  • Haier 300 L, 29,990 रुपये (पहले 47,990)
  • Panasonic 450 L, 34,990 रुपये (पहले 52,990)

ये भी पढ़ें- Flipkart big billion days Sale: जबरदस्त डिस्काउंट पाने का सही तरीका, मिलेंगे शानदार ऑफर्स

First published on: Sep 22, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.