---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zubeen Garg Funeral: कहां होगा सिंगर का अंतिम संस्कार? सीएम हिमंत बिस्वा ने दी जानकारी

Zubeen Garg Funeral: सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से पूरा देश शोक मना रहा है. अब उनके अंतिम संस्कार पर अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि जुबीन का अंतिम संस्कार कहां होगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 21, 2025 22:18
Zubeen Garg Funeral
Zubeen Garg Funeral. image credit- social media

Zubeen Garg Funeral: सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. ‘या अली’ सिंगर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. सिंगर जुबीन के अंतिम दर्शन के लिए आज जनसैलाब उमड़ा, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने सोमवार को भी सिंगर को श्रद्धांजलि देने की बात कही हैं. सीएम बिस्वा ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि फैंस मंडे को भी सिंगर को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इस बीच अब जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार पर अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि जुबीन का अंतिम संस्कार कहां होगा?

कहां होगा जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार?

जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार की बात करें तो पीटीआई ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार गुवाहाटी के पास गांव में किया जाएगा. गौरतलब है कि सिंगर के अचानक हुए निधन से हर कोई बेहद परेशान है और दुखी है.

---विज्ञापन---

मंडे को भी फैंस दे सकेंगे श्रद्धांजलि

इसके पहले सीएम बिस्वा ने जानकारी दी थी कि फैंस सोमवार को भी जुबीन को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसको लेकर सीएम ने एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में सीएम ने कई फोटोज शेयर की थी. साथ ही लिखा था कि असम के रॉकस्टार जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. ये प्यार और स्नेह उन्होंने सालों में कमाया है और उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी.

---विज्ञापन---

कैसे गई जुबीन की जान?

गौरतलब है कि सिंगर जुबीन की स्कूबा डाइविंग करते हुए जुबीन की जान चली गई. हालांकि, कई लोगों ने इसे साजिश भी बताया और सिंगर की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है और परिवार ने शांति की अपील की है. देखने वाली बात होगी कि मामले में आगे क्या जानकारी सामने आती है?

यह भी पढ़ें- 25 साल में रिलीज हुई डेब्यू फिल्म, 400 से भी ज्यादा मूवीज में काम, इस सुपरस्टार को मिलेगा देश का सबसे बड़ा सम्मान

First published on: Sep 21, 2025 10:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.