TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

2 घंटे 10 मिनट की हॉरर-कॉमेडी फिल्म सस्पेंस से भरपूर, थिएटर्स में फ्लॉप होने के बाद Z5 पर बनी नंबर 1

Z5 Trending Horror Comedy Movie: बॉलीवुड की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी मूवी जी-5 पर ट्रेंड कर रही है। सिनेमाघरों में भले ही ये मूवी फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन ओटीटी पर आते ही ये छाई हुई है। चलिए आपको भी मूवी के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Z5 Trending Horror Comedy Movie: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हुई हैं जो सिनेमाघरों में तो फ्लॉप साबित रहीं लेकिन ओटीटी पर आते ही ये मूवीज छा गईं। आज हम ऐसी ही एक मूवी की बात करने जा रहे हैं जो थिएटर में इस साल रिलीज तो हुई लेकिन लाइमलाइट बटोरने में नाकामयाब रही। अब ये मूवी जी5 पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। मूवी में आपको हॉरर-कॉमेडी भरपूर देखने को मिलेगी। ये मूवी कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त और मौनी रॉय की 'द भूतनी' है। चलिए आपको भी बताते हैं मूवी में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा?

यह भी पढ़ें: OTT पर देखें Parineeti Chopra की ये 7 मजेदार फिल्में, लिस्ट में किस-किसका नाम?

---विज्ञापन---

मूवी की कहानी

'द भूतनी' इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब इसे जी5 पर रिलीज किया गया है जो काफी ट्रेंड कर रही है। मूवी में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है, जहां के स्टूडेंट्स एक भूतनी से परेशान होते हैं। मूवी के लीड रोल का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं। वहीं मूवी की कहानी की शुरुआत ही सनी सिंह से ही होती हैं जिनका ब्रेकअप हो जाता है और वो नशे में कॉलेज के एक भूतिया पेड़ के सामने जाकर सच्ची मोहब्बत की गुहार लगाते हैं।

---विज्ञापन---

हर मोड़ पर हॉरर ट्विस्ट

सनी को जब होश आता है तो उनके पीछे एक भूतनी पड़ जाती है जिसका नाम मोहब्बत होता है। वहीं इस बीच संजय दत्त की भी एंट्री होती है जिसे कॉलेज वाले भूत भगाने के लिए हायर करते हैं। मूवी में हर मोड़ पर ट्विस्ट देखने को मिलता है। साथ ही संजय दत्त उस भूतनी को कैसे भगाते हैं पूरी मूवी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बीच कई ऐसे मोड़ आते हैं जो आपको डराने के साथ-साथ हंसाते भी हैं। वहीं मूवी के क्लाइमेक्स में आपको एक हैप्पी एंडिंग देखने को मिलेगी।

मूवी की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह के साथ-साथ पलक तिवारी और आसिफ खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये मूवी बेस्ट है।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते नई फिल्मों की बारिश: Maa, Bigg Boss 19 और कई फिल्मों का धमाकेदार लाइन-अप!


Topics:

---विज्ञापन---