---विज्ञापन---

Yuvraj Singh के रोल में किस एक्टर को देखना चाहती है जनता? क्रिकेटर ने सजेस्ट किया ये नाम

Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान हो गया है। फिल्म में किस बॉलीवुड एक्टर को क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए फैंस देखना चाहते हैं, यह भी सामने आ गया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 21, 2024 12:01
Share :
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh.

Yuvraj Singh Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रिकेटर्स की लाइफ पर कई फिल्में बन चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ रही। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। अब युवराज सिंह की बायोपिक बनाने का ऐलान हो गया है। साल 2011 में इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की बायोपिक को लेकर फिल्म क्रिटिक एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद युवराज सिंह का किरदार कौन बॉलीवुड एक्टर निभाएगा इसकी चर्चा होने लगी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने पसंदीदा स्टार्स के नाम ले रहे हैं, जो क्रिकेटर की बायोपिक में उनका किरदार निभा सके। इस बीच युवराज सिंह ने भी एक नाम दिया है, जिसे वो अपने किरदार में देखना चाहते हैं।

तरण आदर्श ने शेयर की पोस्ट

फिल्म क्रिटिक एक्सपर्ट तरण आदर्श ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें बताया गया कि ‘भूषण कुमार और रवि भगचंदका क्रिकेटर युवराज सिंह की जिंदगी को बड़े पर्दे पर जाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इस फिल्म में क्रिकेटर के करियर और उनकी जिंदगी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।’ युवराज सिंह की बायोपिक के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से फैंस ने उनके किरदार के लिए बॉलीवुड स्टार्स का सेलेक्शन करना शुरू कर दिया है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर्स अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं कि वो किस बॉलीवुड एक्टर को युवराज सिंह के किरदार में देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: बदलापुर में बच्चियों से हैवानियत पर गुस्साए Riteish Deshmukh, बोले- ऐसे राक्षसों को…

फैंस ने बताए सिलेक्टेड नाम

जनता की राय पर अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आए हैं। इनमें जॉन अब्राहम, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन के नाम शामिल हैं। अब इनमें से कौन सा बॉलीवुड एक्टर युवराज सिंह बनकर फिल्मी पर्दे पर क्रिकेटर की जिंदगी को बयां करते दिखाई देगा ये देखना दिलचस्प होगा। ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स अपने हिसाब से किसी बॉलीवुड स्टार को कास्ट करें जो युवराज सिंह की बायोपिक में उनका किरदार निभाए।

इसे देखना चाहते हैं युवराज

उधर, बायोपिक अनाउंस होने के बाद युवराज सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है। क्रिकेटर ने कहा कि वो खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जब उनकी बायोपिक पर्दे पर आएगी तो लाखों लोगों के लिए आसान होगा कि वो अपनी चुनौतियों से सामना कर सकें। बायोपिक के जरिए लोग प्रेरित हो सकेंगे। इसके अलावा जब युवराज सिंह से पूछा गया कि वो अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड एक्टर को उनका किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे तो इसपर युवी ने ‘गहराईयां’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया। अब देखना होगा कि मेकर्स कब तक इस बायोपिक फिल्म को फ्लोर पर ला पाते हैं।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Aug 21, 2024 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें