Vijay Deverakonda Marriage Plans: बीते दिन यानी 9 अगस्त को अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक साथ नजर आने वाले हैं।
साथ ही फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय देवरकोंडा ने धांसू एंट्री की। साथ ही इस दौरान एक्टर ने कई सवालों के जवाब दिए।
यह भी पढ़ें- King Of Kotha का ट्रेलर रिलीज, दुलकर के राउडी अंदाज के दीवाने हुए शाहरुख खान
शादी के सवाल पर बोले Vijay Deverakonda
ट्रेलर लॉन्च के दौरान विजय से कई सवाल किए गए। साथ ही एक्टर से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा कि ‘मुझे इसे जल्द ही करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह करीब है। मुझे इसके बारे में बात करने में मजा आ रहा है और इसके बारे में बात करना पसंद भी है। यह एक ऐसा चैप्टर है, जिसे हर किसी को अनुभव करना होगा। 2-3 साल में मेरी शादी हो सकती है, अभी भी लड़की की तलाश की जा रही है।’
प्यार और समझ बनाए रखना- विजय
इतना ही नहीं बल्कि विजय ने एक रिश्ते में होने के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘जीवन में उतार-चढ़ाव, बदलावों के दौरान प्यार और समझ बनाए रखना। मुझे लगता है कि यह हर चीज में एक साथ खड़ा होना ही साझेदारी है।’
विजय ने किया अपनी शादी के प्लान का खुलासा
इसके साथ ही बता दें कि बीते कुछ दिनों से विजय देवरकोंडा का नाम फिल्म ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना से जुड़ता आ रहा है। दोनों अक्सर अपने अफेयर की अफवाहों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हालांकि इस पर अभी दोनों में से किसी ने भी बात नहीं की है, लेकिन इस बीच विजय ने अपनी शादी के प्लान का खुलासा कर दिया है।
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म ‘कुशी’
बताते चलें कि इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु एक लंबे ब्रेक पर हैं और अपने स्वास्थ पर पूरा ध्यान दे रही हैं। इस वजह से वो ट्रेलर लॉन्च से दूर रही। बता दें कि फिल्म ‘कुशी’ का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1 सिंतबर को रिलीज की जाएगी।