---विज्ञापन---

King Of Kotha का ट्रेलर रिलीज, दुलकर के राउडी अंदाज के दीवाने हुए शाहरुख खान

King Of Kotha Trailer Release: इन दिनों अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। वहीं, फैंस को भी एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 10, 2023 15:13
Share :
King Of Kotha Trailer Release
King Of Kotha Trailer Release

King Of Kotha Trailer Release: इन दिनों अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। वहीं, फैंस को भी एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच अब अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, अब इस पर शाहरुख खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 के घर से बाहर हुईं जिया शंकर, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की दोस्ती में भी आईं दरार

King Of Kotha का ट्रेलर रिलीज

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ के ट्रेलर को ‘जी स्टूडियो’ के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। साथ ही दुलकर सलमान ने भी इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकेंड का है। साथ ही इसमें दुलकर का राउडी अंदाज देखने को मिल रहा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, दुलकर के अंदाज को देखकर शाहरुख भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

---विज्ञापन---
King Of Kotha Trailer

King Of Kotha Trailer

शाहरुख खान ने ‘किंग ऑफ कोठा’ के लिए दुलकर सलमान को दी बधाई

फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ के ट्रेलर को शेयर करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया है। किंग खान ने लिखा कि ‘ट्रेलर ने इम्‍प्रेस किया है। दुलकर सलमान को ‘किंग ऑफ कोठा’ के लिए बधाई। फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। आपको गले लगाने और पूरी टीम की बड़ी सफलता की कामना करना करता हूं।’

King Of Kotha Trailer

King Of Kotha Trailer

वहीं, किंग खान के ट्वीट का जवाब देते हुए दुलकर सलमान ने रिप्लाई में लिखा है कि ‘बहुत बहुत धन्यवाद शाहरुख सर। यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। हमेशा से आपका फैनबॉय।’

King Of Kotha Trailer

King Of Kotha Trailer

फिल्म की कहानी

वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में कोठा के साथ-साथ नशीली दवाओं के अवैध व्यापार की झलक भी देखने को मिलेगी। साथ ही फिल्म में राजू की राह में कई कांटे आएंगे और पूरी लड़ाई कोठा पर अपनी बादशाहत कायम करने के लिए होगी। बता दें कि ‘किंग ऑफ कोठा’ दु‍लकर सलमान की अगली पैन इंडिया फिल्‍म है, जो 24 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 10, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें