---विज्ञापन---

Uorfi Javed ने मानी अपनी गलती, इस एक्ट्रेस के डिवोर्स पर कसा था तंज

Uorfi Javed Video: टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस एक बार फिर अपने हटके और यूनीक फैशन सेंस से लोगों को हैरान करती नजर आई हैं। वहीं, उर्फी को मीडिया के सामने अपनी एक गलती मानते हुए बड़ा बयान देते देखा […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 17, 2022 12:47
Share :

Uorfi Javed Video: टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस एक बार फिर अपने हटके और यूनीक फैशन सेंस से लोगों को हैरान करती नजर आई हैं। वहीं, उर्फी को मीडिया के सामने अपनी एक गलती मानते हुए बड़ा बयान देते देखा गया है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Anupmaa Upcoming Spoiler 17th August: बरखा हड़पेगी प्रॉपर्टी! कोमा में गया अनुज

 

---विज्ञापन---

उर्फी जावेद के लेटेस्ट वायरल वीडियो (Uorfi Javed Viral Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में उर्फी ब्लैक कलर के फ्रंट ओपन आउटफिट में पैपराजी के बीच आकर उन्हें पोज देती और अपनी गलती मानती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि उर्फी ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के डिवोर्स को लेकर उनपर तंज कसा था, जिसे अब वो गलत मानती देखी गई हैं।

चाहत खन्ना के डिवोर्स को लेकर की गई टिप्पणी पर पैपराजी उर्फी से सवाल पूछते हैं। जिसपर वो कहती हैं,’मैं इसपर अपनी गलती मानती हूं। मुझे किसी के डिवोर्स पर कमेंट नहीं करना चाहिए था, मैंने लड़ाई-झगड़े में अपना आपा खोकर ऐसा बोल दिया जो गलत था। मुझे खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए था।’ इसके बाद पैपराजी, चाहत के कमेंट को दोहराते हुए उर्फी से कहते हैं कि उन्होंने भी कहा था कि आप पैसे देकर पैप्स बुलाती हैं। इसपर उर्फी कहती हैं,’आप ही बताइए…मैंने पैसे दिए हैं आपको।’ उर्फी की बात सुन पैपराजी कहते हैं,’नहीं-नहीं ये आपका प्यार है।’

 

 और पढ़िए – Athiya Shetty के बोल्ड लुक पर दिल हार बैठे केएल राहुल, किया ये कमेंट

 

उर्फी का ये वीडियो (Uorfi Javed Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही लोग उनकी गलती मानने वाले जेस्चर की तारीफ करते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’पता नहीं क्यों लेकिन ये मुझे पसंद है।’ दूसरे ने लिखा,’मीडिया के सामने गलती मानना खुद में बड़ी बात है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’बंदी फैन बना देती है।’

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 17, 2022 10:19 AM
संबंधित खबरें