---विज्ञापन---

Sunny Leone ने शेयर किया Mera Piya Ghar Aaya का BTS वीडियो, एक्ट्रेस ने Madhuri Dixit को किया ट्रिब्यूट

Sunny Leone Mera Piya Ghar Aaya 2.0: सनी लियोनी वैसे तो अपनी बोल्ड फोटोज और आइटम डांस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो के जरिए अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनके कुछ गानों ने तो आते ही धूम मचा दी थी। लेकिन इस बार सनी लियोनी माधुरी दीक्षित […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 6, 2023 13:32
Share :
Sunny Leone
image credit: instagram

Sunny Leone Mera Piya Ghar Aaya 2.0: सनी लियोनी वैसे तो अपनी बोल्ड फोटोज और आइटम डांस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो के जरिए अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनके कुछ गानों ने तो आते ही धूम मचा दी थी। लेकिन इस बार सनी लियोनी माधुरी दीक्षित को कॉपी करती नजर आने वाली हैं। सनी लियोनी माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग मेरा पिया घर आया का रीमेक करने जा रही हैं। इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है, साथ ही सनी ने बताया है कि इस गाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।

यह भी पढ़ें: Thank You For Coming Review: Bhumi Pednekar और Shehnaaz Gill नहीं कर पाईं इम्प्रेस, Sex Comedy में नहीं है जरा भी दम

---विज्ञापन---

सनी ने शेयर किया एक्पीरियंस

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनको गाने के लिए जमकर प्रेक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। वह थकी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन फिर भी खुश होकर गाने की रिहर्सल कर रही हैं। वह कभी बैठ जाती हैं तो कभी खुश होकर फिर से डांस करने लग जाती हैं। इसको लेकर उन्होंने अपन एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

शेयर किया था मेरा पिया घर आया 2.0 का टीजर

बता दें कि गुरुवार को सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मेरा पिया घर आया 2.0’ का लेटेस्ट टीजर शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि माधुरी दीक्षित को स्पेशल ट्रिब्यूट के तौर पर हम ‘मेरा पिया घर आया 2.0’ लेकर आ रहे हैं। ‘मेरा पिया घर आया 2.0’ के टीजर को साझा करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन भी लिखा है।

फैंस को पसंद आया टीजर

वह लिखती हैं, ‘उन्हें इस बात की काफी खुशी हो रही है, उन्हें माधुरी दीक्षित के इस आइकॉनिक सॉन्ग के रीमेक को करने का मौका मिला है।’ सोशल मीडिया पर सामने आते ही की सनी लियोनी के इस लेटेस्ट सॉन्ग टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 06, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें