Gadar 2 Jeete: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेस (Ameesha Patel) एक बार फिर 22 साल बाद अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों की इस फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की रिलीज डेट नजदीक आ रही है। फिल्म 11 अगस्त को दर्शकों के बीच ‘गदर’ मचाने के लिए तैयार है। साथ ही फैंस भी इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के सभी स्टार्स ‘गदर 2’ की प्रमोशन में लगे है। इसी बीच सनी देओल के रील लाइफ बेटे ‘जीते’ का भी एक इंटरव्यू सामने आया है।
कमाल की बात ये है कि ‘Gadar’ में नजर आने वाला 6 साल का ‘जीते’ रियल लाइफ में 29 साल का है, जो फिल्म में 21-22 साल के ‘जीते’ का किरदार निभा रहे हैं। जीते का असल नाम उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) है। हाल में एक्टर फिल्म की प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ एक न्यूज चैनल पहुंचे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘कमेंट्स में लोग छक्का लिख रहे हैं इसलिए मैंने..’, ट्रोलर्स को लेकर Sushmita Sen ने उठाया बड़ा कदम
Gadar 2 के प्रमोशन में बिजी हैं ‘जीते’
एक्ट्रेस उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma Gadar 2) का ये इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि वो फिल्म में किस तरह का रोल निभाने वाले हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उत्कर्ष शर्मा कहते हैं कि ‘मैं फिल्म में जीते के ही किरदार में नजर आने वाला हूं’।
एक्टर आगे कहते हैं कि ‘फिल्म को कई साल बीत चुके हैं तो अब मेरी उम्र भी 21-22 साल होगी, जो थोड़ा एडल्ट है और उसमें थोड़ा बचपना भी है। वो जिद्दी है, लेकिन पेरेंट्स के लिए उतना ही प्रोटेक्टिव है और देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखता है’। वहीं, इंटरव्यू में उत्कर्ष के साथ सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा भी नजर आए।
फिल्म के डायरेक्ट से Utkarsh Sharma का क्या है कनेक्शन?
बता दें कि 29 साल के उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma के बेटे हैं। ‘गदर’ में ‘जीते’ का किरदार निभाने के बाद उत्कर्ष साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीनियस’ (Genius) में नजर आए थे।
हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन उनके किरदार और लुक्स को काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब एक्टर एक बार फिर ‘गदर 2’ (Gadar 2 Release Date) में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं।