Valentine’s Day 2025: आज वैलेंटाइन डे है और हर कोई इश्क के रंग में रंगा हुआ है। कपल एक-दूसरे को तोहफे देकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने प्यार जताने से पीछे नहीं हट रहे। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने भी फिल्मी अंदाज में पत्नी संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी निक जोनस (Nick Jonas) के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आईं। इसी बीच अब जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है।
जैकलिन फर्नांडीस को किसने दिया प्राइवेट जेट?
अब एक्ट्रेस को उनके एक आशिक ने बेहद कीमती तोहफा भेजा है। Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, तोहफे में जैकलिन फर्नांडीस को प्राइवेट जेट मिला है। अब उन्हें इतना बेशकीमती तोहफा किसने दिया? ये भी जान लेते हैं। वैलेंटाइन डे पर जैकलिन पर इतना पैसा खर्च करने वाला शख्स कोई आम आदमी तो नहीं हो सकता। ये हरकत तो कोई सच्चा आशिक ही कर सकता है। जैकलिन फर्नांडीस के प्यार में तो इस तरफ एक ही शख्स डूबा हुआ है और वो है सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar)। बताया जा रहा है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से जैकलिन को एक लव लेटर भेजा है।
सुकेश ने वैलेंटाइन डे पर जैकलिन को लिखा लव लेटर
उन्होंने एक कस्टमाइज्ड गल्फस्ट्रीम जेट अब जैकलिन फर्नांडीस को वैलेंटाइन डे गिफ्ट के तौर पर दिया है। अब सुकेश ने लेटर में क्या लिखा है, वो भी जान लेते हैं। सुकेश ने लिखा, ‘ये वैलेंटाइन बेहद स्पेशल है क्योंकि ये हमारी जिंदगी के बाकी सभी वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से सिर्फ एक कदम दूर है। जैकी, मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं, तुम दुनिया की सबसे अच्छी वैलेंटाइन हो, मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं। तुम जानती हो वैलेंटाइन डे हमारे लिए कितना स्पेशल है, हमारा रिलेशनशिप वैलेंटाइन के दिन ही शुरू हुआ था।’
यह भी पढ़ें: Chhaava OTT पर कब होगी रिलीज? किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे Vicky और Rashmika की फिल्म?
वैलेंटाइन पर शुरू हुआ था सुकेश और जैकलिन का रिश्ता?
इस लेटर में आगे लिखा है, ‘इसी दिन हमने माफ कर एक-दूसरे को वैसे ही एक्सेप्ट किया, जैसे हम हैं। ये हमेशा हमारी जिंदगी का सबसे स्पेशल दिन रहेगा। ये वैलेंटाइन है और मैं तुम्हें सरप्राइज कैसे नहीं करता बेबी? तुम्हारा वैलेंटाइन डे गिफ्ट एक स्पेशली बनाया गया गल्फस्ट्रीम जेट है, जिसमें तुम्हारे इनिशियल्स JF इंटीरियर और एक्सटीरियर पर बने हुए हैं।’ सुकेश चंद्रशेखर ने रिवील किया है कि इस जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जैकलिन फर्नांडीस की बर्थडे डेट और मंथ है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सुकेश ने ये भी बताया है कि वो इस साल अपने टैक्स रिटर्न में जेट की घोषणा करेंगे। उन्होंने इसे पूरी तरह से कानूनी बनाता है।