स्टैंड-अप कॉमेडियंस इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एक के बाद एक आर्टिस्ट्स लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। किसी के खिलाफ केस चल रहे हैं, तो किसी का विरोध खुद जनता कर रही है। रणवीर अल्लाहबादिया ने जब से समय रैना के शो पर पेरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल किया था, तभी से स्टैंड-अप कॉमेडियंस सभी के निशाने पर हैं। कुणाल कामरा भी एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर बुरी तरह फंस चुके हैं। इसी बीच अब स्वाति सचदेवा भी सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
स्वाति सचदेवा पर लगा मां को लेकर भद्दी टिप्पणी करने का आरोप
स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपने हालिया शो में मां को लेकर वल्गर जोक कर दिए और अब सभी लोग उनपर भड़के हुए हैं। स्वाति ने मां को लेकर जो कुछ कहा है, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया जा रहा है। आपको बता दें, स्वाति सचदेवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपनी मां और वाइब्रेटर को लेकर भद्दे मजाक किए हैं।
स्वाति सचदेवा के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध
अब परिवार और मां-बाप को लेकर बढ़ती अश्लीलता पर लोगों ने आपत्ति जताई है। इस वीडियो में तो उनकी ऑडियंस हंसते हुए नजर आ रही है, लेकिन समाज को स्वाति सचदेवा का स्टैंड-अप फूहड़ लग रहा है। वाइब्रेटर पकड़े जाने पर उन्होंने मां और अपनी कन्वर्सेशन सुनाई तो लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। अब उन्हें इंटरनेट पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब उन पर आरोप लगा है कि वो समाज, परिवार और रिश्तों पर फूहड़ और अपमानजनक जोक्स बनाकर अश्लीलता और बेहूदा कंटेंट के जरिए सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश कर रही हैं।
#SwatiSachdeva #ViralVideos#स्वाति_सचदेवा #Bollywood
---विज्ञापन---नाम: स्वाति सचदेवा
पद: स्टैंडअप कॉमेडियन
योग्यता: गंदे और भद्दे मज़ाक बनाने में महारत
काम : समाज, परिवार और रिश्तों पर फूहड़ और अपमानजनक जोक्स बनाना अश्लीलता और बेहूदा कंटेंट के जरिए सस्ती लोकप्रियता बटोरना कॉमेडी के नाम… pic.twitter.com/zh1uXLMfy8
— सिरोही की आवाज (@Sirohikiaawaz) March 29, 2025
Swati Sachdeva is from Delhi and studied from AMITY. When she could not get a good job, she started writing adult content…
Interest – $€X with a girl ?
Work – Earning fame by insulting your own mother..Did you see him yesterday, involving his own mother in his filth on a… pic.twitter.com/PJBzweAblK
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) March 29, 2025
Friends, this is a daughter of Kaliyug whose ::-
Name – Swati Sachdeva
Interest – $€X with girls
Work – Earning name by insulting one’s own mother..
Today you must have seen her involving her own mother in her filth on a public stage
Swati Sachdeva is from Delhi and studied… https://t.co/69ZjpN9LTv pic.twitter.com/NQKHdynxKI— Sainidan. Ratnu. .Nationalist Hindu. (@Sainidan1) March 28, 2025
यह भी पढ़ें: 25 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी ‘कन्नप्पा’, फिल्म में देरी की वजह क्या?
एक जोक से सब हुए स्वाति सचदेवा के खिलाफ
साथ ही वो कॉमेडी के नाम पर सभ्यता और भारतीय संस्कारों का मजाक उड़ा रही हैं। अब स्टेज पर अपनी ही मां को लेकर गंदे जोके करने की वजह से रातों-रात चर्चा में आ गई हैं। आपको बता दें, खुद को बाइसेक्शुअल कहने पर भी स्वाति सचदेवा को घेरा जा रहा है। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब स्वाति ने इस तरह का स्टैंड अप परफॉरमेंस दिया हो। वो अपने विटी ह्यूमर और डबल मीनिंग जोक्स के जरिए पहले भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उनकी रील्स भी इंस्टाग्राम पर वायरल होती रहती हैं और यूट्यूब पर भी उनके वीडियो को खूब व्यूज मिलते हैं।