आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की और लोगों से अपील की कि वे सेना की किसी भी गतिविधि का वीडियो न बनाएं और न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें, क्योंकि इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
राजामौली ने भारतीय सेना को किया सलाम
गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक पाकिस्तान के हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर राजामौली ने सेना की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम, जो आतंकवाद से देश की रक्षा कर रहे हैं। उनकी बहादुरी से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सब मिलकर देश में शांति और एकता लाएं। जय हिंद!”
Saluting our Brave Indian Armed Forces for their unwavering courage in protecting our nation from terrorism. Let’s stand together as a nation, inspired by their valor, to build a future of peace and unity.
Jai Hind! 🇮🇳
---विज्ञापन---— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 9, 2025
इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्रालय की सलाह को दोहराते हुए कहा, “अगर आपको सेना की कोई गतिविधि दिखे, तो उसकी फोटो या वीडियो न लें। इसे शेयर न करें, क्योंकि इससे आप दुश्मन की मदद कर सकते हैं। बिना पुष्टि की खबरें या दावे शेयर न करें। इससे सिर्फ अफवाहें फैलेंगी, जो दुश्मन चाहता है। शांत रहें, सतर्क रहें और सकारात्मक सोचें। जीत हमारी होगी।”
If you see any movement of the Indian Army, don’t take pictures or videos.
Don’t share them as you might be helping the enemy. Stop forwarding unverified news or claims. You’ll only create noise, which the enemy wants.
Stay calm, alert and positive.
Victory is ours. 🇮🇳— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 9, 2025
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा है
जानकारी के लिए बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा है,”सभी टीवी चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म और लोग यह ध्यान रखें कि सेना की किसी भी गतिविधि या ऑपरेशन की लाइव रिपोर्टिंग या तुरंत रिपोर्ट करने से बचें। ऐसी जानकारी सार्वजनिक करने से ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है और जान को खतरा हो सकता है।”
मंत्रालय ने आगे कहा,”पहले भी कारगिल युद्ध, 26/11 और कंधार अपहरण जैसे मामलों में समय से पहले रिपोर्टिंग से नुकसान हुआ है। नियमों के मुताबिक, ऐसे समय में सिर्फ अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं। सभी से आग्रह है कि वो सावधानी बरतें और जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करें, ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंचे।”
ये भी पढ़ें- कमल हासन ने टाला ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च, बोले- ‘कला इंतजार कर सकती है…’