---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एसएस राजामौली ने की अपील, क्यों बोले- दुश्मन देश की कर रहे मदद?

मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर लोगों से कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान सभी को शांत, सतर्क और पॉजिटिव बने रहना चाहिए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 20:14

आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की और लोगों से अपील की कि वे सेना की किसी भी गतिविधि का वीडियो न बनाएं और न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें, क्योंकि इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

राजामौली ने भारतीय सेना को किया सलाम 

गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक पाकिस्तान के हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर राजामौली ने सेना की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम, जो आतंकवाद से देश की रक्षा कर रहे हैं। उनकी बहादुरी से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सब मिलकर देश में शांति और एकता लाएं। जय हिंद!”

---विज्ञापन---

इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्रालय की सलाह को दोहराते हुए कहा, “अगर आपको सेना की कोई गतिविधि दिखे, तो उसकी फोटो या वीडियो न लें। इसे शेयर न करें, क्योंकि इससे आप दुश्मन की मदद कर सकते हैं। बिना पुष्टि की खबरें या दावे शेयर न करें। इससे सिर्फ अफवाहें फैलेंगी, जो दुश्मन चाहता है। शांत रहें, सतर्क रहें और सकारात्मक सोचें। जीत हमारी होगी।”

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा है

जानकारी के लिए बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा है,”सभी टीवी चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म और लोग यह ध्यान रखें कि सेना की किसी भी गतिविधि या ऑपरेशन की लाइव रिपोर्टिंग या तुरंत रिपोर्ट करने से बचें। ऐसी जानकारी सार्वजनिक करने से ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है और जान को खतरा हो सकता है।”

मंत्रालय ने आगे कहा,”पहले भी कारगिल युद्ध, 26/11 और कंधार अपहरण जैसे मामलों में समय से पहले रिपोर्टिंग से नुकसान हुआ है। नियमों के मुताबिक, ऐसे समय में सिर्फ अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं। सभी से आग्रह है कि वो सावधानी बरतें और जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करें, ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंचे।”

ये भी पढ़ें- कमल हासन ने टाला ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च, बोले- ‘कला इंतजार कर सकती है…’

First published on: May 09, 2025 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें