Sitaare Zameen Par Opening Day Prediction: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर आज 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मेकर्स ने इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फैंस की नजरें भी इस फिल्म पर टिकी हुई है और वह देखना चाहते हैं कि क्या ये फिल्म आमिर खान के करियर को एक नई दिशा देगी? जाहिर है कि आमिर की पिछली दो फिल्में ठग ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। आइए जानते हैं कि सितारे जमीन पर को लेकर प्रिडिक्शन क्या कहती है?
कैसा होगा ओपनिंग डे कलेक्शन?
ई-टाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक परफॉर्म करेगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस पर बात करते हुए ई-टाइम्स को बताया कि उन्हें लगता है ये फिल्म धीमी शुरुआत करेगी। इसके बाद सब कुछ वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा। उन्होंने साफ किया कि सितारे जमीन पर का ओपनिंग कलेक्शन सिंगल डिजिट में हो सकता है।
तरण आदर्श ने आगे कहा कि सितारे जमीन पर मुंह से सुनी गई फिल्म है। ये धूम या गजनी नहीं है, जो ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत करेगी। बाकी सब ऑडियंस पर डिपेंड करेगा। उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से सितारे जमीन पर अपने ओपनिंग डे पर 7.5 से 8 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par क्या सलमान खान को हुई थी ऑफर? Aamir Khan के सामने बोले भाईजान
एडवांस बुकिंग कलेक्शन कितना?
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले शुरू की गई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक फिल्म ने 9,542 शो के लिए 11,5344 टिकटों की बिक्री की है। ये बिक्री हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों संस्करण के लिए है। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 3.31 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ सितारे जमीन पर ने 6.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
सितारे जमीन पर के बारे में
गौरतलब है कि सितारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ में जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। इसके अलावा 10 स्पेशल चाइल्ड को फिल्म में इंट्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।