---विज्ञापन---

भाजपा मेरी हत्या करवा सकती है… फेमस सिंगर रॉकी मित्तल कौन? जिनके वीडियो ने मचाई सनसनी

Singer Rocky Mittal Death Threat: मशहूर हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भाजपा पार्टी पर उन्हें जान से मरवाने का आरोप लगाया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 10, 2024 11:13
Share :
Rocky Mittal
Singer Rocky Mittal.

Singer Rocky Mittal Death Threat: हरियाणा के मशहूर सिंगर और भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने कुछ दिनपहले ही कांग्रेस ज्वॉइन की थी। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगते हुए उनके लिए नया गाना बनाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। अब रॉकी मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है।

सिंगर ने वीडियो में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से उन्होंने राहुल गांधी के लिए गाना बनाना शुरू किया है, उसके बाद से उन्हें भाजपा की ओर से मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है। साथ ही घर बैठने की सलाह दी जा रही है। सिंगर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पार्टी उन्हें जान से मरवा सकती है।

वायरल हुआ वीडियो

सिंगर रॉकी मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश को पता है कि 1 सितंबर को मैंने राहुल गांधी के ऊपर गाना बनाया था ‘मुझे माफ करना, राहुल मेरे भाई…’ उस दिन से मुझे भाजपा के स्टेट लेवल के कई बड़े नेता मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। मुझे फोन पर धमकी दी जा रही है।’ सिंगर ने कहा कि ‘खट्टर सरकार में जब मैंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था, उस वक्त भी भाजपा ने मुझे जेल में डलवा दिया था। उस वक्त मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई थी।’

 

भाजपा पर लगाए आरोप

सिंगर रॉकी मित्तल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ‘रेप केस में फंसाने की धमकी के बाद एसआईटी गठित की गई जिसका आज तक अता-पता नहीं है। अब फिर मुझे धमकी दी जा रही है। मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है, जिससे मैं डिप्रेशन में चला जाऊं और अपना काम छोड़ दूं।’ सिंगर ने आगे कहा कि ‘मैंने भाजपा की 14 साल सेवा की लेकिन मुझे मिला क्या? सिर्फ जेल और मुकदमा…’

पिछले महीने कांग्रेस में हुए शामिल

रॉकी मित्तल ने वीडियो में हाथ जोड़ते हुए कहा कि भाजपा उन पर अब तरस खाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा वाले इतना बौखला गए हैं कि ये मुझे जान से मरवा भी सकते हैं और कहीं फंसवा भी सकते हैं। बस आप लोगों की दुआ ही है, जो आपके भाई रॉकी मित्तल के काम आ सकती है।’ बता दें कि हरियाणवी सिंगर ने पिछले महीने अगस्त में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Sep 10, 2024 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें