Sidharth-Kiara Wedding: सिड-कियारा ने 7 फरवरी को शादी कर ली हैं और दोनों की शादी के फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन दोनों की शादी बहुत ही खास अंदाज में जैसलमेर में हुई है और कई बड़ी हस्तियों ने भी शादी में शिरकत की थी। इसके बाद अब दोनों की शादी का रिसेप्शन होगा, जो दिल्ली में 9 फरवरी और मुंबई में 12 फरवरी को होगा।
इस तरह करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सभी स्टूडेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि इनमें सबसे पहले वरुण धवन ने शादी की थी और इसके बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी कर ली थी। अब फिल्म के तीसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी लेडी लव के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली है।
और पढ़िए - Sidharth-Kiara Wedding: दिल्ली में 9 और मुंबई में इस दिन होगा रिसेप्शन, शादी में ये था बहुत खास
https://www.instagram.com/p/CoXmBeBPaDl/
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के तीनों स्टूडेंट बंध गए शादी के बंधन में
सिड-कियारा की शादी के फोटोज जैसे ही सामने आए तो सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब आ गया। साथ ही लोगों ने कपल के फोटोज पर कमेंट्स कर उन्हें बधाई दी हैं। लोगों ने कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के स्टूडेंट्स को फाइनली अपना-अपना इश्क वाला लव मिल गया। वहीं कई लोगों ने कपल के किस करने वाला फोटोज को देखकर कहा कि ये हम भी हो सकते हैं लेकिन हमारी शादी का एल्बम पूरा खानदान साथ बैठकर देखता है।
और पढ़िए - Sidharth-Kiara Wedding: करण जौहर ने सिद्धार्थ-कियारा को दी बधाई, लिखा- मैजिकल लव स्टोरी
https://twitter.com/nishooverma/status/1623025326682144769?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623025326682144769%7Ctwgr%5E28000937af1f86b1673faaab9f2d8c0bd1629039%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fe24bollywood.com%2Fbollywood%2Fsocial-media-buzzes-with-siddharth-malhotras-marriage-user-said-all-three-of-karans-students-got-married%2F324139%2F
एक के बाद एक स्टूडेंट ने रचाई शादी
बता दें कि करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' साल 2012 में आई थी। तीनों ही कलाकारों की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी। बता दें कि फिल्म के पहले स्टूडेंट यानी वरुण धवन 2021 में नताशा दलाल से शादी की थी। उसके बाद फिल्म की दूसरी स्टूडेंट आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर से शादी रचा ली और अब तीसरे स्टूडेंट यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से शादी कर ली हैं।
https://twitter.com/heyyajnabee/status/1623006623844421632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1623006623844421632%7Ctwgr%5E28000937af1f86b1673faaab9f2d8c0bd1629039%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fe24bollywood.com%2Fbollywood%2Fsocial-media-buzzes-with-siddharth-malhotras-marriage-user-said-all-three-of-karans-students-got-married%2F324139%2F
सिड-कियारा की शादी के बाद करण ने लिखा लंबा-चौडा पोस्ट
करण जौहर ने लिखा कि- '10 साल पहले से ज्यादा मैं इसे जानता हू्ं। शांत, मजबूत और काफी ज्यादा सेंसिटिव। उसके कई साल बाद मैं इस लड़की से मिला….शांत, मजबूत और सेंसिटिव…उसके बाद ये दोनों एक दूसरे से मिले…तब मुझे इस बात का अहसास हुआ ये दो मजबूत व्यक्तित्व वाले लोग मिलकर एक बेहतरीन बॉन्ड बना सकते हैं। इसके बाद दोनों की मैजिकल लव स्टोरी की शुरुआत हो गई।
https://www.instagram.com/p/CoXp1CoSw_v/
इसके बाद करण ने आगे लिखा कि ‘इन दोनों को एक साथ इस तरह से देखना किसी परियों की कहानी से कम नहीं है। सगाई से लेकर मंडप तक इन दोनों के प्यार की एनर्जी को हम सबने महसूस किया। मैं इन दोनों को सारी खुशियां मिले बस यही दुआ करता हूं। लव यू सिड…लव यू की….ऐसे ही हमेशा प्यार से एक दूसरे के साथ रहो।’
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Sidharth-Kiara Wedding: सिड-कियारा ने 7 फरवरी को शादी कर ली हैं और दोनों की शादी के फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन दोनों की शादी बहुत ही खास अंदाज में जैसलमेर में हुई है और कई बड़ी हस्तियों ने भी शादी में शिरकत की थी। इसके बाद अब दोनों की शादी का रिसेप्शन होगा, जो दिल्ली में 9 फरवरी और मुंबई में 12 फरवरी को होगा।
इस तरह करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सभी स्टूडेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि इनमें सबसे पहले वरुण धवन ने शादी की थी और इसके बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी कर ली थी। अब फिल्म के तीसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी लेडी लव के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली है।
और पढ़िए – Sidharth-Kiara Wedding: दिल्ली में 9 और मुंबई में इस दिन होगा रिसेप्शन, शादी में ये था बहुत खास
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीनों स्टूडेंट बंध गए शादी के बंधन में
सिड-कियारा की शादी के फोटोज जैसे ही सामने आए तो सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब आ गया। साथ ही लोगों ने कपल के फोटोज पर कमेंट्स कर उन्हें बधाई दी हैं। लोगों ने कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के स्टूडेंट्स को फाइनली अपना-अपना इश्क वाला लव मिल गया। वहीं कई लोगों ने कपल के किस करने वाला फोटोज को देखकर कहा कि ये हम भी हो सकते हैं लेकिन हमारी शादी का एल्बम पूरा खानदान साथ बैठकर देखता है।
और पढ़िए – Sidharth-Kiara Wedding: करण जौहर ने सिद्धार्थ-कियारा को दी बधाई, लिखा- मैजिकल लव स्टोरी
एक के बाद एक स्टूडेंट ने रचाई शादी
बता दें कि करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ साल 2012 में आई थी। तीनों ही कलाकारों की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी। बता दें कि फिल्म के पहले स्टूडेंट यानी वरुण धवन 2021 में नताशा दलाल से शादी की थी। उसके बाद फिल्म की दूसरी स्टूडेंट आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर से शादी रचा ली और अब तीसरे स्टूडेंट यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से शादी कर ली हैं।
सिड-कियारा की शादी के बाद करण ने लिखा लंबा-चौडा पोस्ट
करण जौहर ने लिखा कि- ’10 साल पहले से ज्यादा मैं इसे जानता हू्ं। शांत, मजबूत और काफी ज्यादा सेंसिटिव। उसके कई साल बाद मैं इस लड़की से मिला….शांत, मजबूत और सेंसिटिव…उसके बाद ये दोनों एक दूसरे से मिले…तब मुझे इस बात का अहसास हुआ ये दो मजबूत व्यक्तित्व वाले लोग मिलकर एक बेहतरीन बॉन्ड बना सकते हैं। इसके बाद दोनों की मैजिकल लव स्टोरी की शुरुआत हो गई।
इसके बाद करण ने आगे लिखा कि ‘इन दोनों को एक साथ इस तरह से देखना किसी परियों की कहानी से कम नहीं है। सगाई से लेकर मंडप तक इन दोनों के प्यार की एनर्जी को हम सबने महसूस किया। मैं इन दोनों को सारी खुशियां मिले बस यही दुआ करता हूं। लव यू सिड…लव यू की….ऐसे ही हमेशा प्यार से एक दूसरे के साथ रहो।’
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें