Shraddha Kapoor Injured: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस को फिल्म के सेट पर चोट लग गई है. श्रद्धा कपूर इन दिनों ‘ईथा’ की शूटिंग कर रही हैं. खबर है कि इस शूटिंग के दौरान ही श्रद्धा कपूर घायल हो गई हैं. श्रद्धा कपूर के पैर में फ्रैक्चर होने की खबर सामने आई है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
रोकनी पड़ी शूटिंग
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ के लिए लावणी डांस की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान श्रद्धा ने नौवारी साड़ी, भारी ज्वैलरी और कमरपट्टा पहनकर डांस की शूटिंग की. इसी दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. खबरों के मुताबिक श्रद्धा की चोट को देखते हुए फिल्म की शूटिंग को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. अब टीम 2 हफ्ते बाद फिर से काम शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें: ‘आपको पता है ना मेरे पापा कौन हैं’, Shraddha Kapoor से फैंस ने किया प्यार का इजहार, तो दे डाली ये धमकी
टीम ने नहीं दिया हेल्थ अपडेट
सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर के फैंस की भी टेंशन बढ़ गई है. हालांकि अभी तक श्रद्धा कपूर की टीम ने एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट नहीं दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मड आइलैंड पर हो रही थी. यहां श्रद्धा कपूर ने डांस के साथ-साथ फिल्म के कई इमोशनल सीन्स को भी शूट किया. अभी फिलहाल मेकर्स ने श्रद्धा कपूर की चोट को देखते हुए शूटिंग को रोकने का फैसला किया है. जल्द ही श्रद्धा ठीक होकर शूटिंग पर नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों ट्रोल हो रहे Shraddha Kapoor के रूमर्ड बॉयफ्रेंड? Rahul Modi की हरकत पर भड़के फैंस
किस पर बेस्ट है ‘ईथा’ फिल्म?
बता दें श्रद्धा कपूर ‘ईथा’ फिल्म में महाराष्ट्र की दिग्गज लावणी क्वीन विथाबाई भाऊ का किरदार निभा रही हैं. अभी तक फिल्म की आधाकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से औधेवाड़ी में शुरू हो गई थी. बता दें विथाबाई भाऊ ने महाराष्ट्र के लोक डांस में साल 1957 से साल 1990 तक खूब योगदान दिया है. इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.










