TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Jawan की दहाड़ से फिर हिला बॉक्स ऑफिस, 27वें दिन कितना कलेक्शन करेगी Shahrukh Khan की फिल्म?

Jawan Box Office Collection Day 27 (May Earn): शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं। टिकट खिड़की पर फिल्म बेहद शानदार कमाई कर रही है। फैंस को भी किंग खान की फिल्म ‘जवान’ बेहद पसंद आ रही है। 26 दिनों तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल […]

Jawan Box Office Collection Day 27 (May Earn)
Jawan Box Office Collection Day 27 (May Earn): शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं। टिकट खिड़की पर फिल्म बेहद शानदार कमाई कर रही है। फैंस को भी किंग खान की फिल्म 'जवान' बेहद पसंद आ रही है। 26 दिनों तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल किया है। इस बीच हम आपको इस फिल्म के 27वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज के 27वें दिन क्या कमाल करेगी? यह भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत के सच ने चौंकाया… 5 एक्ट्रेस जिनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत, आज तक नहीं खुला राज

27वें दिन कितना कलेक्शन करेगी Shahrukh Khan की फिल्म?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज के 27वें दिन सभी भाषाओं में भारत में 3.00 करोड़ की कमाई कर सकती है।हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं, अब अगर इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसके बाद 'जवान' की कमाई 614.67 करोड़ हो जाएगी।

Jawan की बीते 26 दिनों की कमाई

1 से 10 दिनों का कलेक्शन
इसी के साथ फिल्म ‘जवान’ के बीते 26 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़ का कारोबार किया है।

11 से 26 दिनों की कमाई

साथ ही 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 13 करोड़, 18वें दिन 14 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़, 22वें दिन 5.97 करोड़, 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़ और 26वें दिन 6.85 का कलेक्शन किया है। देखने वाली बात होगी की ये आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा।


Topics:

---विज्ञापन---