---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बिदाई’ फेम Sara Khan दोबारा बनीं दुल्हन, ‘रामायण’ के लक्ष्मण के बेटे संग रचाई शादी

Sara Khan Krrish Pathak Wedding: सारा खान ने मशहूर एक्टर कृष पाठक से कोर्ट मैरिज कर ली है. शादी की फोटोज कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 8, 2025 13:07
sara khan court marrige, sara khan wedding, sara khan krrish pathak wedding
सारा खान ने कृष पाठक से रचाई शादी

Sara Khan Krrish Pathak Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई है. एक्टर कृष पाठक से सारा खान ने कोर्ट मैरिज की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने इस बात का ऐलान किया है. सारा के फैंस उन्हें उनके नए जीवन के लिए बधाई दे रहे हैं. वहीं बता दें कृष पाठक रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं. सारा और कृष को टीवी के सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. सारा और कृष एक-साथ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

कैप्शन में क्या लिखा?

सारा खान ने कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज की है. सारा और कृष ने अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज ऑडियंस के साथ शेयर भी की हैं. इन फोटोज के साथ कपल ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा, ‘दो वादे, एक कहानी और बेइंतहा प्यार. हमारा रिश्ता प्यार और भरोसे से जुड़ा है. ‘कुबूल है’ से लेकर ‘सात फेरे’ तक इस दिसंबर दो दिल और दो संस्कृतियां एक होने जा रही हैं. हमारी प्रेम कहानी उस मिलन की गवाह बनेगी जहां आस्थाएं जुड़ती हैं, टकराती नहीं. क्योंकि जब प्यार सबसे बड़ा सच हो तो बाकी सब बस एक सुंदर हिस्सा बन जाता है. आपका आशीर्वाद चाहिए, क्योंकि ये रिश्ता सिर्फ हमारा नहीं- हम सबका है.’

यह भी पढ़ें: Hina Khan से पहले दूसरे धर्म में शादी पर इन एक्ट्रेसेस पर भी उठी उंगलियां, आज तक खा रहीं लोगों की गालियां

सिंपल लुक में लगे खूबसूरत

सारा और कृष शादी की फोटोज में बेहद प्यारे लग रहे हैं. कपल ने 4 फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में दोनों मैरिज डॉक्यूमेंट्स पर साइन करते नजर आ रहे हैं. वहीं बाकी 3 फोटोज में सारा और कृष के गले में जयमाला पड़ी और दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. सारा खान ने इस दौरान रॉयल ब्लू कलर का सूट कैरी किया है और कृष क्रीम कलर के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं. सिंपल लुक में भी दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी, अनुष्का या दीपिका… किसके वेडिंग रिसेप्शन लुक ने जीता आपका दिल?

सारा ने पहले किससे की थी शादी?

बता दें सारा ने बिग बॉस सीजन 4 में पहली शादी अली मर्चेंट से की थी. अली और सारा की शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई थी. साल 2011 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. वहीं कृष पाठक की बात करें तो कृष रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं. कृष पाठक टीवी सीरियल ‘बंदी युद्ध के’ में नजर आ चुके हैं.

First published on: Oct 08, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.