---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या लिव इन में रहेंगी Samantha Ruth Prabhu? Raj Nidimoru संग डेटिंग रूमर्स के बीच हुए खुलासे

समांथा रुथ प्रभु की डेटिंग रूमर्स के बाद अब उनके लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही राज के साथ शिफ्ट हो सकती हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 15, 2025 14:05
Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru
Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru File Photo

पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का नाम पिछले काफी समय से मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है। इन दोनी की नजदीकियां हर जगह दिखाई दे रही हैं। हर तरफ यही चर्चे हैं कि समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद मूव ऑन कर लिया है और अब वो राज निदिमोरू के प्यार में गिरफ्तार हैं। इसी बीच अब इस रूमर्ड कपल को लेकर एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट अब फैंस को झटका दे सकती है।

लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे समांथा और राज?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों रूमर्ड लव बर्ड्स जल्द ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सामंथा और राज अब एक साथ रहने के बारे में सोच रहे हैं। इतना ही नहीं इन दोनों ने प्रॉपर्टी की तलाश भी शुरू कर दी है। दोनों ने अब साथ रहने का फैसला कर लिया है और वो इसके लिए नए घर की तलाश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

राज निदिमोरू का हो चुका है तलाक?

इतना ही नहीं ये जानकारी भी सामने आ रही है कि डायरेक्टर राज निदिमोरू का साल 2022 में ही श्यामाली से तलाक हो गया था। राज आधिकारिक तौर पर पत्नी को तलाक देकर अलग हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ‘सिटाडेल’ के बाद इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। इतनी ही नहीं राज निदिमोरू से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा था कि राज की एक बेटी भी है। हालांकि, ये सभी खबरें झूठी हैं। राज की कोई बेटी नहीं है। जिस बच्ची के साथ राज को देखा गया था, वो कृष्णा डीके की बेटी थी।

यह भी पढ़ें: क्या Radhika Madan कर रही हैं Ananya Panday के को-स्टार को डेट? तस्वीर से मिला हिंट

झूठी थी राज निदिमोरू की बेटी की खबर?

हालांकि, ‘न्यूज 24’ इस बात की पुष्टि नहीं करता कि समांथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं या उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप की तैयारी कर रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने खुद सामने से इन रूमर्स पर कुछ भी नहीं कहा है। वहीं, उनके सोशल मीडिया पोस्ट में राज निदिमोरू संग तस्वीरें देख लोगों का शक यकीन में बदलता जा रहा है।

First published on: May 15, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें