---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Radhika Madan कर रही हैं Ananya Panday के को-स्टार को डेट? तस्वीर से मिला हिंट

राधिका मदान की एक एक्टर संग तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। इस फोटो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस का नाम उस एक्टर के साथ जुड़ रहा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 15, 2025 13:09
Radhika Madan Vihaan Samat
Radhika Madan Vihaan Samat File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान की लव लाइफ को लेकर कुछ गॉसिप्स सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस का नाम अब अनन्या पांडे के को-स्टार के साथ जुड़ रहा है। राधिका मदान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वायरल फोटो को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं कि राधिका मदान इस एक्टर को डेट कर रही हैं। अब आखिर वो कौन है जिसके साथ राधिका मदान के लव अफेयर के चर्चे हो रहे हैं? चलिए जानते हैं।

राधिका मदान किसे कर रही हैं डेट?

दरअसल, हाल ही में ‘शिद्दत’ एक्ट्रेस राधिका मदान की इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वो ‘कॉल मी बे’ एक्टर विहान समत संग दिखाई दीं। इस तस्वीर में राधिका मदान को विहान का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। दोनों साथ में चलते हुए और बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों को फोटो में देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे ये दोनों बेहद क्लॉज हैं और साथ में काफी कम्फर्टेबल हैं। अब इस तस्वीर को देखने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं।

---विज्ञापन---

विहान समत संग राधिका की फोटो ने खींचा सबका ध्यान

अब तेजी से रूमर्स फैल रहे हैं कि बी-टाउन में नया कपल आ गया है। राधिका मदान और विहान समत को साथ देखकर अब लोगों ने इनके अफेयर की अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने न तो अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है और न ही इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन दिया है। ऐसे में ‘न्यूज 24’ इस बात की पुष्टि नहीं करता कि राधिका मदान इन दिनों एक्टर विहान समत को डेट कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Anushka Sharma का हैप्पी फैमिली वीडियो वायरल, दिखा इतना प्यार पिघल जाएगा आपका भी दिल

अफेयर की अफवाहों को मिली हवा

हालांकि, इस तस्वीर ने इन दोनों को चर्चाओं में ला दिया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप एन्जॉय कर रहे हैं। अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब ये रूमर्ड कपल अपने अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ेगा और सच बताएगा। फिलहाल तो गॉसिप गलियारों में इन दोनों का ही नाम गूंज रहा है।

First published on: May 15, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें