---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान खान की जिंदादिली, निभाया 9 साल के ‘कैंसर सर्वाइवर’ से किया वादा

Salman Khan Meet Cancer Survivor Child Jaganbeer : सलमान खान ने 9 साल के बच्चे जगनबीर से मुलाकात की। जगनबीर एक कैंसर सर्वाइवर है, जिससे एक्टर ने इलाज के दौरान दोबारा मिलने का वादा किया था।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 24, 2024 13:43

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं। इसलिए उनके फैंस भी उन्हें ‘भाईजान’ कहते नहीं थकते। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी मदद करने के लिए एक्टर हमेशा आगे आते हैं और अपने किए वादे को पूरा करते हैं। ऐसा ही एक वादा सलमान खान ने कुछ साल पहले 9 साल के बच्चे जगनबीर से किया था। जगनबीर एक कैंसर सर्वाइवर है, जिसने 5 साल तक कीमो थेरेपी के 9 सेशन के बाद कैंसर पर जीत हासिल की। अब ठीक होने के बाद जगन सीधे बांद्रा पहुंचा और यहां सलमान खान से मुलाकात की।

2018 में सलमान खान से मिला जगनबीर

सलमान खान ने साल 2018 में अपने नन्हें दोस्त से मुलाकात की थी। उस समय जगनबीर की उम्र महज 4 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सलमान पहली बार जगनबीर से मिले तो वह मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में एडमिट था, जहां उसके ट्यूमर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी चल रही थी। कीमो ट्रीटमेंट के दौरान जगन की आंखों की रोशनी जा चुकी थी। जब सलमान खान उनसे मिलने पहुंचे तो जगनबीर ने चेहरे और हाथ के ब्रेसलेट से एक्टर को पहचाना था।

---विज्ञापन---

डॉक्टर्स ने दी मुंबई जाने की सलाह

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मां सुखबीर कौर ने इंटरव्यू में बताया कि जगनबीर जब तीन साल का था, उसी दौरान उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी। जांच के दौरान उसके दिमाग में एक सिक्के के बराबर ट्यूमर पाया गया था जिसके बाद डॉक्टर्स ने जगन को इलाज के लिए मुंबई जाने की सलाह दी। इसके बाद उसे मुंबई ले जाया गया। इस बीच जगन को लगा कि वह सलमान खान से मिलने जा रहा है।

जगनबीर ने कैंसर को दी मात

जगन की मां ने आगे बताया कि मुबंई जाने को लेकर वह काफी खुश था। उसकी इसी खुशी को देखते हुए फैमिली ने डिसाइड किया कि उसे सच नहीं बताया जाएगा। जब यह खबर सलमान खान को लगी तो एक्टर मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में जगनबीर से मिलने पहुंचे। जगनबीर के पिता सुखबीर का कहना है कि उनका बेटा अब ठीक है और उसकी 99 प्रतिशत आंखों की रोशनी वापस आ गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Salman Khan के साथ ये लड़की कौन? बचपन में खिलाई थी चॉकलेट, अब फिल्मों में करेंगे रोमांस

First published on: Jan 24, 2024 01:42 PM

संबंधित खबरें