Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल बढ़ी हुई है। हर कोई सैफ को लेकर टेंशन में है और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है। हालांकि, सैफ अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन फिर भी लोगों में उनके लिए चिंता देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है। इस बीच अब जिस ऑटो रिक्शा वाले ने सैफ को अस्पताल पहुंचाया, उसने पूरी कहानी बताई है। आइए जानते हैं कि ऑटो वाले ने क्या कहा?
ऑटो रिक्शा वाले ने बताई पूरी कहानी
दरअसल, जिस ऑटो रिक्शा वाले ने सैफ को अस्पताल पहुंचाया उसने अपना नाम भजन सिंह बताया है। ऑटो ड्राइवर का कहना है कि वो उत्तराखंड के रहने वाले हैं। भजन सिंह बीते 20 सालों से ऑटो चला रहे हैं और वो रात की ही ड्यूटी करते हैं। ड्राइवर की मानें तो उनका कहना है कि उस रात सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर और एक और शख्स के साथ बिल्डिंग के गेट के बाहर से ऑटो में बैठे थे। ड्राइवर ने बताया कि जो लोग एक्टर के साथ थे उन्होंने पूछा था कि अस्पताल जाने में कितना टाइम लगेगा?
लीलावती अस्पताल पहुंचाया
इसके आगे ड्राइवर ने बताया कि उस टाइम सैफ अली खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना था, जो खून से पूरा सना हुआ था। इस दौरान उन्होंने आपस में बात की और लीलावती अस्पताल चलने के लिए कहा। ड्राइवर ने बताया कि उन्हें नहीं पता था जो घायल शख्स उनके साथ ऑटो में जा रहे हैं, वो सैफ अली खान हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
स्ट्रेचर लाओ मैं सैफ अली खान हूं
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उन्हें सैफ के बारे में तब पता लगा जब सैफ ने ऑटो से उतरकर गॉर्ड से कहा कि स्ट्रेचर लाओ मैं सैफ अली खान हूं। उन्होंने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के बाहर कई लोग खड़े होकर ऑटो, ऑटो चिल्ला रहे थे। उनके साथ ऑटो में एक बच्चा और दो लोग बैठे थे। उन्होंने कहा कि भले ही वो नहीं जानते थे कि जिनकी मदद उन्होंने की है, वो सैफ हैं, लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने एक्टर की मदद की।
पुलिस कर रही जांच
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में एख अज्ञात शख्स चोरी के मकसद से घुस गया था। इस दौरान चोर ने सैफ पर हमला किया और वो घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सैफ अली खान अब ठीक हैं। मामले में आगे ताजा अपडेट पर नजर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss में अब तक कौन-कौन बना विनर? देखें 17 सीजन की पूरी लिस्ट