एक्शन और कॉमेडी फिल्मों का निर्माण करने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पिछले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कॉप यूनिवर्स की इस पांचवीं किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। अब रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मों को जारी रखते हुए एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं, जो मुंबई पुलिस आयुक्त की जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म राकेश मारिया की बायोपिक होगी जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
100 करोड़ से ज्यादा बजट
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश मारिया पर बनने वाली ये फिल्म 18 अप्रैल को ट्रॉम्बे के एसेल स्टूडियो में फ्लोर पर उतरेगी। फिल्म की शूटिंग के लिए चार महीने का शेड्यूल बनाया गया है। वहीं फिल्म का एक हिस्सा जून के आखिरी तक फिल्माया जाएगा। इस फिल्म का बजट कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि रोहित शेट्टी इस फिल्म के जरिए पहली असल जिंदगी की कहानी बनाने की कोशिश करेंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
40 स्थानों पर होगी शूटिंग
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में 40 स्थानों पर होगी। फिल्म का पहला शेड्यूल राकेश मारिया की शुरुआती जिंदगी पर बेस्ड होगा। इसके लिए पहला शेड्यूल भव्य बनाया जाएगा। कथित तौर पर महाराष्ट्र एटीएस मुख्यालय को दर्शाने वाला एक सेट भी तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Salman Khan को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, मुंबई के वर्ली थाने में FIR
कौन हैं राकेश मारिया?
राकेश मारिया पूर्व भारतीय पुलिस अधिकारी हैं, जिनका जन्म 19 जनवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। आखिरी बार वह होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले मारिया मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मिड-डे के सूत्रों ने बताया है कि रोहित शेट्टी हमेशा से पुलिस की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म बनाना चाहते थे।
वहीं राकेश मारिया की बात करें तो उनकी जिंदगी एक थ्रिलर की तरह है। ये गहन है और इसमें 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट और 26/11 के हमलों में उनकी जांच से लेकर अंडरवर्ल्ड के साथ टकराव तक के कई किस्से हैं। रोहित शेट्टी फिल्म में मुंबई के एक लड़के के पुलिस बनने, शहर के साथ उसके रिश्ते और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उसकी भूमिका को पर्दे पर उतारेंगे।