Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी लिव इन पार्टनर पवित्रा गौड़ा को लेकर भी अब तक कई खुलासे हो चुके हैं। अब तक इस मामले में 3991 पन्नों की चार्जशीट जारी की गई है, जिसमें कई बातें सामने आई हैं। फिलहाल एक्टर दर्शन और पवित्रा जेल में हैं और उनकी जमानत याचिका को भी सेशन कोर्ट ने फिलहाल खारिज कर दिया है। इसी बीच अब ऑटो चालक रेणुकास्वामी के अश्लील मैसेज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जो उसने पवित्रा गौड़ा को भेजे थे। चार्जशीट में खुलासा होने के बाद पुलिस की तरफ से भी अब बयान सामने आया है, जिसमें पुलिस ने रेणुकास्वामी के मैसेज के बारे में बताया है।
Tuesday, 8 July, 2025
---विज्ञापन---
एंटरटेनमेंट
‘तुम हॉट हो, नंबर दो अपना, 10000 रुपये लो और…’ Renukaswamy के इन्हीं अश्लील मैसेज से खौला एक्टर दर्शन का खून
Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस ने अब रेणुकास्वामी के उन अश्लील मैसेज को लेकर खुलासा किया है जो उसने पवित्रा गौड़ा को भेजे थे। चलिए आपको बताते हैं इसे लेकर आखिर क्या खुलासा हुआ है।

First published on: Sep 08, 2024 07:44 PM
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें