---विज्ञापन---

वो साथ नहीं देता तो मैं… IC 814 के ‘चीफ’ राजीव ठाकुर ने किसे दिया सफलता का क्रेडिट?

Rajiv Thakur On IC 814: आईसी 814: द कंधार हाईजैक में चीफ बनकर दर्शकों की तारीफ पा रहे कॉमेडियन राजीव ठाकुर पहले सीरीज करने से पीछे हट रहे थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट किसे दिया है?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 7, 2024 08:29
Share :
Rajiv Thakur
Rajiv Thakur.

Rajiv Thakur On IC 814: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक‘ इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस बीच सीरीज में चीफ का किरदार निभाकर सफलता का स्वाद चख रहे कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने अपनी शूटिंग जर्नी पर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें अपने दोस्त का पूरा सपोर्ट मिला और आज वो फैंस का जितना प्यार पा रहे हैं, वो सिर्फ अपने दोस्त की वजह से हो रहा है।

राजीव ठाकुर ने अपनी सफलता का क्रेडिट कॉमेडियन और बचपन के दोस्त कपिल शर्मा को दिया है। उन्होंने बताया कि अगर कपिल अपने टूर को पोस्टपोन नहीं करते तो शायद आज वो इस सफलता के हकदार नहीं बन पाते। उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा के शुक्रगुजार हैं।

---विज्ञापन---

पहली बार नेगेटिव किरदार में राजीव

बता दें कि कॉमेडियन राजीव ठाकुर को अभी तक अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाते हुए देखा गया है। पहली बार उन्हें वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में नेगेटिव किरदार निभाते हुए देख फैंस भी शॉक्ड रह गए। किसी को यकीन नहीं हो पाया कि कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले राजीव ‘चीफ’ बनकर कमाल कर देंगे। फैंस उनके किरदार और एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं राजीव ठाकुर भी फैंस से मिल रहे रिस्पांस से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

राजीव ठाकुर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपनी सफलता पर बात करते हुए कहा कि ‘मैं कपिल शर्मा का बेहद शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया है। उसने अपने टूर की डेट्स को अडजस्ट किया जिससे मुझे शूटिंग में दिक्कत न हो। मैं ये सब कपिल की वजह से कर पाने में सफल रहा।’

यह भी पढ़ें: 30 फीट ऊंचाई से गिरकर क्रू मेंबर की मौत, दर्दनाक हादसे के बाद डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

राजीव ने आगे बताया कि ‘अनुभव सिन्हा ने आईसी 814 के लिए पिछले साल जून में मुझसे डेट्स मांगी थी। उन डेट्स पर मैं कपिल के अमेरिका वाले टूर के साथ था। उस वक्त मैंने वेब सीरीज को करने से मना करने का फैसला कर लिया था।’

कपिल की मदद से कर पाया सीरीज

राजीव ठाकुर ने आगे बताया कि ‘जब कपिल शर्मा को पता चला तो उन्होंने मुझे आईसी 814 के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि सीरीज को मना मत कर और शूटिंग के लिए डेट्स दे, हम लोग टूर को आगे पुश कर देंगे। इस तरह से हमारा शो जुलाई तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। मैं कपिल के प्रति काफी आभारी हूं। सच्चे दोस्त हमेशा ऐसे ही मदद करते हैं।’

पूरी टीम ने सीरीज की तारीफ की

कॉमेडियन ने फैंस से मिल रही प्रतिक्रिया पर भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को उनका काम पसंद आया इससे वो बेहद खुश हैं। राजीव ने बताया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पूरी टीम ने आईसी 814: द कंधार हाईजैक देखी और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह ने सीरीज देखकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेरा काम की पहचान और क्रेडिट जो लंबे वक्त से रुका था, अब मिल गया है।’ गौरतलब है कि राजीव ठाकुर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का भी हिस्सा हैं। जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन लौटने वाला है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Sep 07, 2024 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें