1 मई 2025 को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिली एक तरफ थी अजय देवगन की ‘रेड 2’ और दूसरी तरफ संजय दत्त की ‘द भूतनी’। जहां अजय देवगन की फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ बाजी मार ली है, वहीं संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी ‘भूतनी’ पहले ही दिन घुटनों पर आ गई।
‘रेड 2’ ने दिखाई स्टार पावर की ताकत
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘रेड 2’ को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह था। फिल्म के पहले ही दिन की कमाई लगभग 17 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है, जो इसे साल की टॉप ओपनर्स की लिस्ट में ला खड़ा करता है। फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे सितारे नजर आए हैं। अजय देवगन की हालिया फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘रेड 2’ उनके करियर के लिए एक ताज़ा सांस की तरह साबित हो रही है।
छह फिल्मों के बीच छाई ‘रेड 2’
गौर करने वाली बात ये है कि ‘रेड 2’ को थिएटर में अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, सनी देओल की ‘जाट’, दो साउथ इंडियन रिलीज और हॉलीवुड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ जैसी छह फिल्मों से टक्कर मिल रही थी। इसके बावजूद, अजय देवगन की फिल्म ने अपने पहले ही दिन बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया।
संजय दत्त की ‘भूतनी’ रही फीकी
दूसरी ओर, संजय दत्त की ‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल पाई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से निराशाजनक प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये के अंदर रहने की संभावना जताई जा रही है, जो किसी बड़े स्टार की फिल्म के लिए अलार्मिंग सिचुएशन मानी जाती है।
साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘रेड 2’
बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट्स के मुताबिक, ‘रेड 2’ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इससे पहले ‘छावा’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ पहले और दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि ‘सिकंदर’ बाद में फ्लॉप साबित हुई, लेकिन ‘रेड 2’ की ओपनिंग उम्मीदें जगा रही है कि यह लंबी रेस की घोड़ी बन सकती है।
फिल्म की स्टारकास्ट ने जीता दिल
‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ-साथ रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और ब्रिजेंद्र काला जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘रेड 2’ वीकेंड में अपनी रफ्तार बरकरार रख पाती है या नहीं। वहीं, ‘भूतनी’ के लिए वीकेंड पर कोई चमत्कार ही इसे बचा सकता है।
यह भी पढ़ें: Hania Aamir’s Net Worth: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की नेट वर्थ कितनी? पहलगाम हमले के बाद से चर्चाओं में