---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

’40 सालों से ज्यादा…’, Pankaj Dheer के निधन से टूटे Puneet Issar, लिखी ये बात

Puneet Issar Emotional Post on Pankaj Dheer Death: टीवी के पॉपुलर शो 'महाभारत' में करण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर की यादें हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी. पंकज धीर भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 19, 2025 18:14
Puneet Issar, Pankaj Dheer
Puneet Issar, Pankaj Dheer. image credit- social media

Puneet Issar Emotional Post on Pankaj Dheer Death: टीवी के पॉपुलर शो ‘महाभारत’ में करण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पंकज धीर का निधन 15 अक्टूबर को हो गया था. पंकज के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. पंकज के निधन से जहां परिवार और फैंस मायूस हैं, तो वहीं उनके दोस्त को भी इसका गहरा सदमा लगा है. हम बात कर रहे हैं एक्टर पुनीत इस्सर की, जिन्होंने ‘महाभारत’ में दुर्योधन का रोल अदा किया था.

पुनीत इस्सर ने शेयर किया पोस्ट

अभिनेता पुनीत इस्सर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में पुनीत इस्सर ने पंकज धीर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए पुनीत ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. पुनीत ने अपने पोस्ट में लिखा कि आखिर में ये समझ आ रहा है, मेरा सबसे अच्छा दोस्त और भाई, अब नहीं रहा.

---विज्ञापन---

क्या बोले पुनीत?

पुनीत ने आगे लिखा कि ये सच में एक बड़ा नुकसान है, उनके परिवार के लिए, इंडस्ट्री के लिए और उनके फैंस के लिए. मेरे लिए भी ये पर्सनली बहुत बड़ा लॉस है. हमारा जो रिश्ता था, वो बेहद स्पेशल था. हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं, जहां दोस्ती ज्यादातर दुश्मन होते हैं और दोस्त बहुत कम.

40 सालों की दोस्ती

पुनीत ने आगे लिखा है कि मेरी और पंकज की दोस्ती 40 सालों से भी ज्यादा की थी और ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जो रिश्तों को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं. पंकज और मेरे पास सब था और हमने करण और दुर्योधन की तरह, एक मजबूत रिश्ता निभाया. हमने जो सफर तय किया, वो एक सच्चे इंसान का सफर था. इसके आगे पंकज ने आगे क्या लिखा इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं.

लोगों के दिलों में पंकज

गौरतलब है कि पंकज धीर ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है. हर किसी ने उनके काम की तारीफ है और सराहना की है. पंकज धीर सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जो हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा. पंकज का हर किरदार अपने आपमें एक अलग ही छाप छोड़ता है.

यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra बनी मां, बेटे के पिता बने Raghav Chadha

First published on: Oct 19, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.