---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी पर किया ‘रॉक’, बॉलीवुड के शादीशुदा डायरेक्टर से तुड़वाया दिल; पहचाना ये हसीना कौन?

Bollywood Actress: टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक एक्ट्रेस की जिंदगी में शादीशुदा डायरेक्टर की एंट्री हुई थी। इस डायरेक्टर संग नाम जुड़ना एक्ट्रेस की लाइफ की बड़ी कंट्रोवर्सी बन गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 11, 2025 12:18
Prachi Desai, Rohit Shetty, Prachi Desai boyfriend
टीवी की इस हसीना का चला था बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर से अफेयर! (Photo Credit- Instagram)

Bollywood Actress: टीवी की एक मशहूर हसीना ने एक ही शो से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। टीवी पर डेब्यू करते ही ये एक्ट्रेस ऐसी छाई कि तुरंत ही उन्हें बॉलीवुड से बड़े-बड़े ऑफर्स आने लगे। टीवी के बाद इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम तो रखा, लेकिन कामयाबी के साथ उन्हें दिल पर एक ऐसा गहरा जख्म मिला, जिसे वो सालों तक भूल नहीं पाई होंगी। भले ही इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को कितना भी प्राइवेट रखने की कोशिश की हो, लेकिन उनके एक अफेयर की रुमर ऐसी फैली कि पूरे जमाने में उनके ही चर्चे हो गए।

क्यों छोड़ा था चलता हुआ हिट शो?

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्राची देसाई हैं। प्राची ने साल 2006 में पॉपुलर शो ‘कसम से’ के साथ टीवी पर डेब्यू किया था। एकता कपूर के शो की लीड एक्ट्रेस बनते ही प्राची देसाई की किस्मत चमक गई। उनकी और राम कपूर की अटपटी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। हालांकि, इस हिट शो को प्राची ने बीच में हो छोड़ दिया क्योंकि उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘रॉक ऑन’ ऑफर हुई थी। ये फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन प्राची हिट हो गईं। बड़े पर्दे पर उन्हें काफी पसंद किया गया।

---विज्ञापन---

किस शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में थीं प्राची देसाई?

पहली ही फिल्म में प्राची ने फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल जैसे सेलेब्स के साथ काम किया था। उसके बाद उन्हें ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्म से बड़ी पहचान मिली। इमरान हाश्मी की एक्ट्रेस बनकर प्राची देसाई सुपरहिट हो गईं। वहीं, ‘बोल बच्चन’ फिल्म के साथ प्राची की लाइफ में एक टर्निंग पॉइंट आया। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी थे। कहा जाता है कि ‘बोल बच्चन’ के सेट पर प्राची और रोहित शेट्टी की दोस्ती हुई और फिर दोनों का अफेयर शुरू हो गया। रोहित शेट्टी शादीशुदा होते हुए भी प्राची देसाई के प्यार में पड़ गए थे। दोनों इस दौरान एक साथ एक छत के नीचे रहा करते थे।

यह भी पढ़ें: ‘पैसों की भूखी और गोल्ड डिगर…’, Sunjay Kapur की प्रॉपर्टी में बच्चों ने मांगा हिस्सा; तो Karisma Kapoor पर लगी तोहमत

रोहित शेट्टी ने किया था ब्रेकअप!

रोहित शेट्टी के अफेयर के कारण उनका तलाक तक होते-होते बचा है। रोहित शेट्टी का घर जब टूटने ही वाला था, तो उन्होंने प्राची देसाई को छोड़ दिया और आज तक इन दोनों ने इस बारे में कोई बात नहीं की है। प्राची का दिल तो टूट गया, लेकिन उन्होंने काम से फोकस हिलने नहीं दिया। ‘एक विलेन’ में उनके डांस नंबर ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। ‘अजहर’ में भी उनके काम की तारीफ हुई थी। वहीं, प्राची की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। वो खुद को सिंगल बताती हैं।

First published on: Sep 11, 2025 12:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.