---विज्ञापन---

‘बाहुबली’ फेम एक्टर के घर पसरा मातम, करीबी की मौत से आहत है पूरा परिवार

Baahubali Actor Father Dies: फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर गम का माहौल बना हुआ है। प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' में नजर आने वाले फेमस एक्टर के घर मातम पसरा है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 11, 2023 08:26
Share :
Baahubali Actor Nassar Father Dies
Baahubali Actor Nassar Father Dies

Baahubali Actor Nassar Father Dies: फिर फिल्म इंडस्ट्री से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, जिसके साउथ फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल बना हुआ है। साउथ सुपरस्टार नासर (Nassar) के सिर से पिता का साया उठ चुका है। एक्टर के पिता महबूब बाशा (Mahboob Basha) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बादउन्होंने अपने घर चंगेलपेट में आखिरी सांस ली। पिता के निधन से एक्टर नासर और उनका पूरा परिवार दुख में हैं।

साथ ही उनके इंडस्ट्री के दूसरे स्टार्स भी उनकी मौत पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। 11 अक्टूबर को बुधवार यानी महबूब बाशा (Mehboob Basha Dies) का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर नासर के परिवरा की ओर से दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महबूब बाशा शुरुआत से अपने बेटे नासर को एक अभिनेता बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल भी किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नागिन फेम एक्ट्रेस Madhura Naik के घर पसरा मातम, Hamas के आतंकियों ने की बहन और जीजा की हत्या

---विज्ञापन---
Baahubali Actor Nassar Father Mehboob Basha Dies

Baahubali Actor Nassar Father Mehboob Basha Dies

बेटे Nassar को बनाना चाहते थे एक्टर 

नासर के पिता महबूब बाशा ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। पहले वो ज्वैलरी की पोलिश का काम किया करते थे। अपनी मेहनत की कमाई से उन्होंने नासर को एक्टिंग स्कूल में दाखिला करवाया था। नासर ने भी अपने पिता की ख्वाहिश को पूरा करते हुए साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के फिल्म इंस्टीट्यूट और तमिलनाडु इंस्टीट्यूट फॉर फिल्म एंड टेलीविजन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया और एक्टिंग की शिक्षा-दिक्षा हासिल की।

फैंस और सेलेब्स दे रहें श्रद्धांजलि

हालांकि, उनके घर की हालात बेहद खबार थी, जिनको देखते हुए एक्टर को भी कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से अलग काम करना पड़ा था। ने आर्थिक हालत को देखते हुए नासर ने चेन्नई के एक होटल में भी काम किया था। नासर के पिता महबूब बाशा के निधन की खबर के बाद से ही फैंस और सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 11, 2023 08:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें