---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hania Aamir’s Net Worth: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की नेट वर्थ कितनी? पहलगाम हमले के बाद से चर्चाओं में

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में बैन हो गया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर अभिनेत्री की नेटवर्थ कितनी है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 1, 2025 21:50
Hania Aamir's Net Worth
Hania Aamir's Net Worth

हानिया आमिर का नाम आज पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी बड़े चाव से लिया जाता है। मासूम मुस्कान, गालों पर प्यारे डिंपल और दमदार अदाकारी ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और चहेती एक्ट्रेस बना दिया है। अपने छोटे से करियर में उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने में कई सितारों को सालों लग जाते हैं। हानिया आमिर पहलगाम हमले के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गया है। आइए जानते हैं हानिया आमिर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

कॉलेज ड्रॉपआउट बनीं सुपरस्टार

हानिया आमिर की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने ‘फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (FAST-NUCES)’ से पढ़ाई शुरू की थी। लेकिन जल्द ही उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुन लिया। एक चैट शो में हानिया ने खुलासा किया कि पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया क्योंकि घर चलाने की जिम्मेदारी उन पर थी और एक्टिंग से अच्छी कमाई हो रही थी। उनका ये फैसला उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बन गया।

---विज्ञापन---

Pakistani Actress Hania Aamir gets water bottles from Indian fans – The Indian EYE

‘जाना’ से शुरू हुआ फिल्मी सफर

हानिया आमिर ने साल 2016 में फिल्म ‘जाना’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीवी की दुनिया में उन्होंने ‘तितली’ से डेब्यू किया और फिर ‘मेरे हमसफर’, ‘इश्किया’, ‘कभी मैं कभी तुम’ जैसे हिट शोज़ में अपने अभिनय का जादू दिखाया। बड़े पर्दे पर भी उन्होंने ‘ना मालूम अफराद 2’ जैसी फिल्मों में काम किया, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई।

---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल है बिल्कुल रॉयल

अभिनय के साथ-साथ हानिया आमिर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Audi Q7, Audi A4 और Honda Civic जैसी महंगी गाड़ियां हैं। हानिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी गाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं जो उनके स्टाइल स्टेटमेंट को दिखाता है।

ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से कमाई

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, हानिया आमिर सोशल मीडिया से भी तगड़ी कमाई करती हैं। उनकी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिससे उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए कई ऑफर्स मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 तक उनकी नेटवर्थ करीब 43 करोड़ पाकिस्तानी रुपये आंकी गई है, जो ये साबित करता है कि हानिया न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक समझदार सेल्फ-मेड स्टार भी हैं।

जल्द नेटफ्लिक्स पर करेंगी धमाकेदार वापसी

काम के मोर्चे पर बात करें तो हानिया आमिर जल्द ही ‘लो बच्‍चे हैं संग समेट लो’ नामक टीवी सीरीज में नजर आने वाली हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फैंस उनकी इस नई पेशकश को लेकर खासे उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने OTT की दुनिया में मारी एंट्री, वेब सीरीज Ekaki का ऐलान कर शेयर किए पोस्टर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 01, 2025 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें