---विज्ञापन---

‘Asim Riaz ने सेट पर बदतमीजी की थी’, Niyati Fatnani ने Khatron Ke Khiladi की कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

Asim Riaz Controversy: आसिम रियाज हाल ही में जिस कंट्रोवर्सी के चलते मशहूर हुए हैं अब उस पर एक्ट्रेस नियति फतनानी का रिएक्शन सामने आया है। आसिम के दावों पर नियति ने पलटवार किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 23, 2024 19:11
Share :
Asim Riaz Controversy
Asim Riaz Controversy

Asim Riaz Controversy: आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के सेलिब्रिटी बेस्ड स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आसिम और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बीच हुआ झगड़ा नेशनल टीवी पर देखने को मिला। इस लड़ाई के बाद आसिम रियाज की इमेज की बैंड बज गई। जिस तरह से उन्होंने शो के होस्ट से बात की और जैसे उन्होंने बर्ताव किया सभी लोगों ने उनकी आलोचना की थी।

नियति फतनानी ने आसिम को लेकर दिया बयान

सोशल मीडिया पर भी आसिम रियाज की इस मामले पर जमकर ट्रोलिंग हुई है। हालांकि, बाद में एक्टर की तरफ से सफाई में ये कहा गया कि चैनल ने पूरा क्लिप नहीं दिखाया और कई वीडियो सामने ही नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि एपिसोड में सारी चीजें सामने नहीं आईं और बहुत कुछ काट दिया गया है और दूसरी तरफ फेवर किया गया है। अब आसिम रियाज के इन दावों पर उनकी को-कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी (Niyati Fatnani) ने चुप्पी तोड़ी है और उनका पर्दाफाश किया है।

---विज्ञापन---

किसकी थी गलती?

नियति का कहना है कि सेट पर बहुत ज्यादा बदतमीजी हुई थी आसिम की तरफ से। अब सब कुछ क्यों नहीं दिखाया गया इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘शो स्टंट्स के बारे में है तो स्टंट्स के लिए भी फुटेज दिखाना है। उन्हें एक टाइम ड्यूरेशन में सब कुछ दिखाना है कि किसको कितना टाइम देना है। उनको स्टंट्स भी अच्छी तरह से दिखाने हैं। इसलिए उन्होंने ज्यादा ड्रामा दिखाया नहीं लेकिन अगर वो दिखाते तो… उन्हें दिखाना चाहिए था यूट्यूब पर तो पता चल जाता।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi के हाथ से Ameesha Patel के कारण छूट गई थी पहली फिल्म, गुस्से में क्या करते थे एक्टर?

एक्ट्रेस ने निकाला आसिम का कसूर

अब नियति फतनानी की बातों से तो साफ लग रहा है कि सेट पर गलती आसिम रियाज की थी और उनकी ट्रोलिंग यूं ही बेवजह नहीं हुई है। आसिम रियाज चैनल और मेकर्स पर जो आरोप लगा रहे हैं वो झूठे हैं। नियति के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ के बाकि कंटेस्टेंट्स भी आसिम रियाज के खिलाफ ही बयान देते नजर आ चुके हैं। अब देखना होगा इसपर एक्टर कैसे रिएक्ट करते हैं?

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 23, 2024 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें