---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर के तलाक की अर्जी को मिली मंजूरी, 2 साल के अंदर टूटा शादी का बंधन

Mandy Takhar Divorce: पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर के तलाक की पहली अर्जी को साकेत फैमिली कोर्ट द्वारा मंजूर कर लिया गया है. उनके वकील ने आगे की शर्तों के बारे में गोपनीयता बनाए रखी है. लगभग 2 साल पहले ही मैंडी शेखर कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 16, 2026 13:36
Mandy Takhar divorce news
मैंडी तखर तलाक, पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर,
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Mandy Takhar Shekhar Kaushal Separation: पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तखर ने अपने पति शेखर कौशल के साथ मिलकर तलाक लेने का फैसला किया. शुक्रवार को दोनों ने मिलकर तलाक फाइल किया, जिसको आज साकेत फैमिली कोर्ट ने उनकी पहली अर्जी को मंजूरी दे दी है. मैंडी और शेखर कौशल ने 2024 में शादी की थी. लेकिन अब वे दोनों इस बंधन में बंधकर नहीं रहना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला दोनों की आपसी सहमती के साथ लिया गया है.

यह भी पढ़ें: 2 बच्चों के पिता और 42 साल के तलाकशुदा एक्टर की दुल्हनिया बनेंगी मृणाल ठाकुर? शादी की डिटेल आई सामने

---विज्ञापन---

पिछले साल ही अलग हुए दंपत्ति

मैंडी तखर और शेखर कौशल के बीच पिछले साल यानी 2025 से ही दूरियां आ गई थी, जब दंपत्ति अलग अलग रहने लगे थे. लेकिन सालभर ब्रेक लेने के बाद भी कपल ने अलग होने का फैसला लिया.

वकील ने क्या कहा?

एडवोकेट ईशान मुखर्जी ने IANS को बताया कि साकेत फैमिली कोर्ट ने एक्ट्रेस और शेखर की अर्जी को कानूनी मंजूरी दे दी है. हालांकि, आगे की शर्तों और कार्यवाही के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.

---विज्ञापन---

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Punjabi actress Mandy Takhar has been granted divorce by the Saket family court in Delhi. The separation from Shekhar Kaushal was sought on mutual consent. Her counsel confirmed the first motion has been allowed, while the terms remain confidential.</p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/2012056779635777779?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 16, 2026</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

कौन है शेखर कौशल?

मैंडी तखर के पति शेखर कौशल एक जिम ट्रेनर और सीईओ हैं. इन दोनों ने फरवरी, 2024 में एक दूसरे से शादी कर ली थी, लेकिन ज्यादा दिन तक यह रिश्ता टिक नहीं पाया. 2026 में दोनों की आपसी सहमती से तलाक हो रहा है.

यह भी पढ़ें: The 50: फराह खान का रियलिटी शो ‘द 50’ कब और कहां देगा दस्तक? जानें कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम

मैंडी तखर का करियर

मैंडी तखर जानीमानी पंजाबी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2009 में पंजाबी फिल्म ‘एकम-सन ऑफ सोएल’ से शुरुआत की थी. अब तक एक्ट्रेस ने कई हिट पंजाबी फिल्में दी हैं. इसके अलावा मैंडी सिंगर हनी सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘वन थाउजैंड माइल्स’ में भी नजर आई. बता दें कि मैंडी ने दिलजीत दोसांझ से लेकर बब्बू मान, सिद्धू मूसेवाला जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: साई पल्लवी बनेंगी जुनैद खान का लकी चार्म? Ek Din का टीजर आउट, देखिए कैसा है वीडियो

First published on: Jan 16, 2026 01:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.