Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. हर कोई सलमान खान के शो के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच अब सुनने में आया है कि बिग बॉस 19 से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है. शो के फिनाले से किस कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है? आइए जानते हैं…
शो में मीड वीक एविक्शन
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चर्चा हो रही है कि शो के फिनाले से पहले बिग बॉस 19 में मीड वीक एविक्शन हुआ है. सलमान खान के शो में फिनाले से पहले मालती चाहर को बेघर कर दिया गया है. इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी सामने आए हैं. हालांकि, शो की ओर से इस तरह की कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
बिग बॉस को मिले टॉप 5 फाइनलिस्ट
अगर ये सच है और मालती को सच में मीड वीक में बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो अब बिग बॉस को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. जी हां, मालती समेत सलमान खान के शो के फिनाले वीक में टॉप छह कंटेस्टेंट्स आए थे, जिसमें तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, मालती चाहर और फरहाना भट्ट थे.
MID WEEK EVICTION IN FINAL WEEK🌹🌹AS PER EXPECTED🌹🌹MALTI CHAHAR EVICTED FROM BIGG BOSS 19 HOUSE🌹🌹 pic.twitter.com/GCvpYBzza6
---विज्ञापन---— KARTIK MISHRA (@avneet36715) December 2, 2025
कौन जाएगा टॉप 2 में?
अब अगर मालती बेघर हो गई हैं, तो सलमान खान के शो के टॉप पांच फाइनल कंटेस्टेंट्स हैं, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक. अब इन पांचों में कौन टॉप 2 में शामिल होता है? इसका पता शो के फिनाले में ही लगेगा. इसके अलावा सलमान खान के शो का इस सीजन का विनर कौन होगा? ये भी देखने वाली बात होगी.
Bigg Boss 19 exclusive MALTI EVCITED
— Film window (@Filmwindow1) December 2, 2025
Red Fire Decides Fate! Malti Shockingly Eliminated Explosive Garden Task as Photo Burns Bright — Housemates Frozen in Silence! ”
Watch full video on TV window for।more details #BiggBoss19
कब होगा शो का फिनाले?
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. हर कोई शो के फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अब शो के फिनाले में सिर्फ पांच दिन रह गए हैं और पांच दिन के बाद बिग बॉस को उसके 19वें सीजन का विनर मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या 7 दिसंबर को होगी Smriti Mandhana-Palash Muchhal की शादी? क्रिकेटर के भाई ने बताया सच










