Mahesh Babu: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के जन्मदिन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि महेश बाबू के बर्थडे के खास मौके पर कुछ तो बड़ा होगा, लेकिन अब अभिनेता के फैंस के लिए मायूस करने वाली खबर सामने आ रही है। महेश के जन्मदिन से पहले लोगों के लिए बुरी खबर है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म SSMB29
दरअसल, एसएस राजामौली के साथ महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 को लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस को उम्मीद थी कि महेश बाबू के जन्मदिन पर कोई बड़ा सरप्राइज, फर्स्ट लुक, मोशन पोस्टर या कम से कम फिल्म पर कुछ रोमांचक अपडेट आएगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को इसके लिए और लंबा इंतजार करना होगा।
आठ महीने पहले शुरू हुई थी शूटिंग
गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग आठ महीने पहले शुरू हुई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म के मेकर्स ने इस पर चुप्पी साध रखी है। कुछ समय पहले सुनने में आया था कि राजामौली, महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म का कॉन्सेप्ट पोस्टर या फिर टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स में कुछ और ही कहा जा रहा है।
राजामौली नहीं करना चाहते जल्दबाजी
जानकारी की मानें तो अब सुनने में आया है कि राजामौली फिल्म की तारीख को देखते हुए इसके प्रमोशन में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। इसी के साथ राजामौली ने फिल्म पर अपडेट देने का फैसला टाल दिया है। निर्देशक ने कथित तौर पर टीम से कहा है कि वो इसे बड़े और वैश्विक स्तर की फिल्म की तरह लाना चाहते हैं और इसके बड़े प्रमोशन की प्लानिंग कर रहे हैं।
महेश बाबू के फैंस मायूस
इस खबर के सामने आने के बाद महेश बाबू के फैंस मायूस हो गए हैं क्योंकि वो बेसब्री से अभिनेता के बर्थडे का इंतजार कर रहे थे। लोगों को लग रहा था कि 9 अगस्त को कोई बड़ा अपडेट आएगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये नहीं होगा। बता दें कि फिल्म पर कोई अपडेट आएगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि मेकर्स क्या फैसला लेते हैं?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के प्रीमियर से पहले ‘अग्नि परीक्षा’ देंगे कंटेस्टेंट्स, JioHotstar पर इस दिन आएगा स्पेशल एपिसोड