---विज्ञापन---

Leo से The Railway Men तक… इस हफ्ते OTT पर इन फिल्मों की गूंजेगी दहाड़; वीकेंड हो जाएगा मजेदार

OTT Release This Week: ओटीटी फैंस के लिए आने वाला हफ्ता काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली थलापति विजय की फिल्म 'लियो' (Leo) के साथ-साथ आर माधवन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। 

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 17, 2023 13:29
Share :
OTT Release This Week
OTT Release This Week (Photo Credit - Social Media)

OTT Release This Week: ओटीटी फैंस हर हफ्ते नई रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस हफ्ते भी ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनमें से एक साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ (Leo) भी है, जो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 335.20 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई की। आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी (OTT Release This Week) पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डिज्नी हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं।

---विज्ञापन---

Leo

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) सिनेमाघरों से उतर चुकी है, जिसके बाद अब फैंस को इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले खबरें थीं कि ये फिल्म 16 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 21 नवंबर को रिलीज होगी।

Sukhee

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर जानकारी है कि ये फिल्म आज, 17 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में शिल्पा एक पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत कालरा के किरदार में नजर आ रही हैं।

The Railway Men- The Untold Story Of Bhopal 1984

आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ सच्ची घटना से आधारित है, जिसमें चार लोगों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो साल 1984 में हुए भोपाल गैस कांड पर आधारित है। सीरीज में चार एपिसोड होंगे, जो 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: ‘धार्मिक फिल्में करना चाहती हूं…’ Sunny Leone ने पकड़ी धर्म की राह! बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के बाद बदला एक्ट्रेस का अंदाज

Kannur Squad

ममूटी, किशोर कुमार और जी.विजयराघवन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कन्नूर स्क्वाड’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब फैंस इसका ओटीटी पर रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, जो अब खत्म होने जा रहा है। ये फिल्म 18 नवंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

Chittha

एक्टर और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ के निर्देशन में बनी और अरेबियन कंट्री, राजा दुरई और अंजलि नायर की फिल्म ‘चिट्ठा’ भी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब लंबे समय बाद ये फिल्म आज यानी 17 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Nov 17, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें