---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Bishnoi ज्यादा अच्छे हैं Salman से…’, Somy Ali ने एक्स बॉयफ्रेंड पर फिर लगाए गंभीर आरोप

Somy Ali: सलमान खान को लेकर अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। सलमान ने उनके और ऐश्वर्या के साथ क्या किया था उसे लेकर भी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Oct 30, 2024 19:11
Somy Ali
Somy Ali

Somy Ali: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की दुश्मनी अब पूरी दुनिया की जुबान पर है। जिस तरह सलमान खान को बिश्नोई गैंग से एक के बाद एक धमकियां मिल रही हैं, एक्टर के फैंस और उनके घरवाले बेहद घबराए हुए हैं। अब ये मामला बेहद संगीन हो चुका है क्योंकि सलमान खान की जान पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इस दौरान कोई ऐसा भी है जो अभी भी सलमान के ही खिलाफ है। एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को जूम कॉल के लिए रिक्वेस्ट कर रही थीं अब उन्होंने सलमान और बिश्नोई की तुलना की है।

सोमी ने सलमान और बिश्नोई में की तुलना

सिर्फ तुलना ही नहीं बल्कि सोमी ने तो अपने एक हालिया इंटरव्यू में ये तक कह दिया है कि सलमान से बेहतर तो बिश्नोई है। आपको बता दें, सोमी अली ने एक बार फिर सलमान खान के खिलाफ बयान दिया है और उन पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। सोमी अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, ‘सबसे ज्यादा, कुत्ते से भी ज्यादा अगर किसी को एब्यूज किया गया है तो वो सोमी अली-सलमान खान के द्वारा। मैं ऐसी-ऐसी हरकतों और चीजों से गुजर चुकी हूं जो मैं आपको बयां नहीं कर सकती।’

---विज्ञापन---

सलमान पर लगाए टॉर्चर करने के आरोप

सोमी ने आगे कहा, ‘मेरे साथ ऐसे-ऐसे सलूक हुआ है कि तब्बू तक मुझसे आकर मिली हैं जब मेरी बैक में चोट लगी थी। वो मेरे लिए इतना रो रही थी, उसको मेरे ऊपर तरस आ रहा था, मेरे दर्द पर लेकिन सलमान खान एक बार भी नहीं आया। अगर दीवारों और कमरों ने बातें करना शुरू कर दिया तो आप देख सकेंगे कि उन 8-9 सालों में मेरे साथ क्या-क्या किया गया है।’ इसके बाद सोमी ने सलमान खान की बाकि एक्स से भी खुद को कंपेयर किया है। किसके साथ कितना टॉर्चर हुआ है सोमी ने सब रिवील किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के नहीं थम रहे आंसू, Bigg Boss में किसने किया उनकी नाक में दम?

ऐश्वर्या राय के साथ सलमान ने क्या किया था?

सोमी बोलीं, ‘कैटरीना कैफ के साथ तो उसका आधा भी नहीं हुआ है। ऐश्वर्या राय के साथ बहुत बुरा हुआ है। ऐश को सलमान ने सीढ़ियों से नीचे गिराकर उनका शोल्डर फ्रैक्चर कर दिया था। सलमान ने मेरे साथ जो किया है उसके बारे में सिर्फ और सिर्फ मेरी मम्मी और 2-3 मेरी अमेरिकन फ्रेंड्स को पता है। वो ऐसी वाहियात चीजें हैं कि मतलब बिश्नोई ज्यादा अच्छे हैं सलमान से, जो उन्होंने मेरे साथ हरकतें की हैं आप यकीन नहीं कर सकते।’

First published on: Oct 30, 2024 07:11 PM

संबंधित खबरें